जय संग रिलेशनशिप में नहीं अदिति राजपूत, बोलीं- हम केवल अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं

शो में आने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में अदिति ने कहा कि कई परेशान करने वाले दिन आए, जब सभी लड़कियों ने मुझसे बातचीत करना बंद कर दिया था और मेरी पीठ पीछे बात कर रहे थे. इससे मैं काफी असहज हो गई थी. लेकिन कुल मिलाकर यहां एक अच्छा अनुभव रहा. लड़कों में सबसे ज्यादा कनेक्ट मैं जय के साथ हुई.

Advertisement
अदिति राजपूत अदिति राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST
  • रिलेशनशिप में नहीं हैं अदिति
  • अदिति ने कही यह बात

स्प्लिट्सविला टीवी शो को युवा दर्शकों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल है. रियलिटी शो में बहुत सारा ड्रामा, लव एंगल और दोस्ती देखने को मिलती है. फिलहाल सीजन 13 चल रहा है और फिनाले से पहले 12 एपिसोड प्रसारित होने बाकी हैं. शो की लोकप्रिय कंटेस्टेंट अदिति राजपूत ने एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर बात की. 

शो में आने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में अदिति ने कहा कि कई परेशान करने वाले दिन आए, जब सभी लड़कियों ने मुझसे बातचीत करना बंद कर दिया था और मेरी पीठ पीछे बात कर रहे थे. इससे मैं काफी असहज हो गई थी. लेकिन कुल मिलाकर यहां एक अच्छा अनुभव रहा. लड़कों में सबसे ज्यादा कनेक्ट मैं जय के साथ हुई.

Advertisement

अदिति ने कही यह बात

दोनों को अब शो में आइडियल मैच माना जाता है. इसके बारे में बात करते हुए अदिति ने कहा, ''अगर हम एक आइडियल मैच नहीं भी होते, तब भी वह मेरा कनेक्शन होता. मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं जय से प्यार करती हूं, लेकिन हमारे बीच एक अच्छी बॉन्डिंग है. सोशल मीडिया पर कई लोग कहते हैं कि जय और मैं एक दूसरे के लिए परफेक्ट हैं और हमें शादी कर लेनी चाहिए.'' 

IPL से लेकर पोकर और टीवी चैनल तक, राज कुंद्रा ने ऐसे खड़ा किया बिजनेस एंपायर

ई-टाइम्स के अनुसार, उन्होंने कहा कि- यहां तक कि मेरी मां भी मुझसे पूछती हैं कभी-कभी. वह जानना चाहती हैं कि क्या अफवाहें सच हैं और यदि हां, तो वह बात को आगे बढ़ाने के लिए जय और उसके परिवार से मिलना चाहेंगी. लेकिन मैं उन्हें समझाती हूं कि हम और जय सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. अदिति जो कि एक मॉडल भी हैं, वह कहती हैं कि उन्होंने छह से सात साल तक स्प्लिट्सविला के लिए ऑडिशन दिया था और आखिरकार इस बार उनका चयन हो गया. उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है. मैं फ्यूचर में और अधिक रियलिटी शो करने की भी उम्मीद करती हूं. यह रियलिटी शो एक्टिंग में आने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म होगा.''

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement