Bigg Boss 15 में एंट्री से पहले फेमस सिंगर Afsana Khan को आया पैनिक अटैक, वापस लौटीं पंजाब!

रिपोर्ट के मुताबिक, बीती शाम होटल के रूप में अफसाना खान को पैनिट अटैक आया था. इसके बाद मेकर्स ने उन्हें मौके पर ही मेडिकल सुविधाएं दीं. पैनिक अटैक आने के बाद अफसाना ने शो में एंट्री ना करने का फैसला किया है. रिपोर्ट की मानें तो अफसाना पंजाब वापस लौट गई हैं और अब वो सलमान खान के शो बिग बॉस 15 का हिस्सा नहीं बनेंगी. 

Advertisement
अफसाना खान अफसाना खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST
  • अफसाना खान को होटल के रूम में आया पैनिक अटैक
  • पंजाब वापस लौटीं अफसाना खान
  • बिग बॉस में अब नहीं होंगी शामिल

बिग बॉस 15 में इस साल फेमस पंजाबी सिंगर अफसाना खान के एंट्री करने की खबरें सामने आते ही फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई थीं. प्रोमो वीडियो में अफसाना खान की झलक दिखने के बाद उनकी एंट्री शो में कंफर्म हो गई थी. लेकिन नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफसाना खान अब शो में एंट्री नहीं करेंगी. वो एंट्री करने से पहले ही शो से बाहर हो गई हैं. 

Advertisement

अफसाना खान को आया पैनिक अटैक!

स्पॉटबॉय में सूत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बीती शाम होटल के रूप में अफसाना खान को पैनिट अटैक आया था. इसके बाद मेकर्स ने उन्हें मौके पर ही मेडिकल सुविधाएं दीं. पैनिक अटैक आने के बाद अफसाना ने शो में एंट्री ना करने का फैसला किया है. रिपोर्ट की मानें तो अफसाना पंजाब वापस लौट गई हैं और अब वो सलमान खान के शो बिग बॉस 15 का हिस्सा नहीं बनेंगी. 

प्रोमो में दिखी थी अफसाना की झलक
अफसाना खान बिग बॉस में एंट्री करने के लिए बिल्कुल तैयार थीं. उन्होंने प्रोमो भी शूट कर लिया था, जिसे कलर्स ने शेयर भी किया था. अफसाना बीते कुछ दिन से मुंबई के एक होटल में क्वारंटाइन में थीं और वहीं बीती शाम उन्हें पैनिक अटैक आया. फैंस अफसाना खान को शो में अपनी खूबसूरत आवाज और और बुलंद पर्सनालिटी से जादू बिखेरता देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन ये खबर सिंगर के फैंस को जरूर निराश कर देगी. 

Advertisement

Bigg Boss 15 में शमिता शेट्टी की एंट्री पर मूस जट्टाना ने उठाए सवाल, एक्ट्रेस के फैंस ने कर दिया ट्रोल 

Bigg Boss 15 Promo: बिग बॉस के जंगल में दिखे ये 4 नए कंटेस्टेंट्स, शो में एंट्री हुई कंफर्म 

कौन हैं अफसाना खान?

'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है...', इस ब्लॉकबस्टर सॉन्ग में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली फेमस पंजाबी सिंगर अफसाना खान ने अपने इस गाने से ऐसा खुमार चढ़ाया, जिसका नशा आज तक कायम है. अफसाना खान पंजाबी प्लेबैक सिंगर हैं. अफसाना ने अपने करियर की शुरुआत वॉयस ऑफ पंजाब 3 में पार्टिसिपेट करके की थी. इस शो से उन्हें खास पहचान मिली थी फिर उन्होंने सिंगिंग की दुनिया में ही अपना करियर बनाया. सिंगर होने के साथ अफसाना एक एक्ट्रेस के तौर पर भी जानी जाती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement