टीवी सीरियल 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' में लोगों ने लव ट्रायएंगुलर को काफी पसंद किया था. कुणाल, नंदिनी और मौली के बीच रिश्तों की जो कहानी दिखाई गई थी वह दर्शकों को काफी पसंद आई थी. अब इस सीरियल का दूसरा पार्ट भी जारी हो रहा है. इसकी स्टार कास्ट भी सामने आ गई है. दूसरे पार्ट में पहले पार्ट का ही फॉलोअप देखने को मिलेगा. मिष्टी और परी अब बड़ी हो गई हैं. अब इन्हीं दोनों के जीवन और लव लाइफ पर कहानी आगे बढ़ेगी.
सिलसिला के दूसरे पार्ट का प्रोमो Voot पर रिलीज कर दिया गया है. 5 मार्च को दूसरे पार्ट का प्रीमियर जारी किया जाएगा. शो ने पूरे एक जनरेशन का लीप लिया है. कास्ट की बात करें तो इसमें तेजस्वी प्रकाश, कुणाल जय सिंह, अनेरी वजानी और रोहन गंदोत्रा, लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. तेजस्वी और अनेरी, मिष्टी और परी के रोल में दिखेंगी. कुणाल, इस सीरियल में फैशन फोटोग्राफर का रोल प्ले करते नजर आएंगे. रोहन गंदोत्रा, जो पिछली बार दिल से दिल तक में नजर आए थे वे वीर का रोल प्ले करते नजर आएंगे.
aajtak.in