सिलसिला 2 की स्टार कास्ट का खुलासा, दो बहनों की होगी कहानी

'सिलसिला बदलते रिश्तों का' के दूसरे भाग की स्टार कास्ट का खुलासा हो चुका है. कहानी मिष्टी और परी की लाइफ स्टाइल पर आधारित होगी. इसमें दोनों की लव लाइफ के बारे में दिखाया जाएगा.

Advertisement
सिलसिला बदलते रिश्तों का सिलसिला बदलते रिश्तों का

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

टीवी सीरियल 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' में लोगों ने लव ट्रायएंगुलर को काफी पसंद किया था. कुणाल, नंदिनी और मौली के बीच रिश्तों की जो कहानी दिखाई गई थी वह दर्शकों को काफी पसंद आई थी. अब इस सीरियल का दूसरा पार्ट भी जारी हो रहा है. इसकी स्टार कास्ट भी सामने आ गई है. दूसरे पार्ट में पहले पार्ट का ही फॉलोअप देखने को मिलेगा. मिष्टी और परी अब बड़ी हो गई हैं. अब इन्हीं दोनों के जीवन और लव लाइफ पर कहानी आगे बढ़ेगी.

Advertisement

सिलसिला के दूसरे पार्ट का प्रोमो Voot पर रिलीज कर दिया गया है. 5 मार्च को दूसरे पार्ट का प्रीमियर जारी किया जाएगा. शो ने पूरे एक जनरेशन का लीप लिया है. कास्ट की बात करें तो इसमें तेजस्वी प्रकाश, कुणाल जय सिंह, अनेरी वजानी और रोहन गंदोत्रा, लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. तेजस्वी और अनेरी, मिष्टी और परी के रोल में दिखेंगी. कुणाल, इस सीरियल में फैशन फोटोग्राफर का रोल प्ले करते नजर आएंगे. रोहन गंदोत्रा, जो पिछली बार दिल से दिल तक में नजर आए थे वे वीर का रोल प्ले करते नजर आएंगे.

प्रोमो की बात करें तो उसमें मिष्टी और वीर एक कपल के तौर पर नजर आ रहे हैं. प्रोमों से दोनों बहनों के बारे में जो हिंट मिल रहा है उसके मुताबिक मिष्टी अपने नाम के मुताबिक ही लहजे से भी काफी मधुर हैं. वहीं, दूसरी तरफ परी एक महत्वकांक्षी लड़की हैं जो अपने परिवार से बहुत प्यार करती हैं. मिष्टी जहां एक तरफ वीर से प्यार करती हैं. वहीं, दूसरी तरफ परी को प्यार पर तब तक भरोसा नहीं होता है जब तक उनके जीवन में रुहान नहीं आ जाते. रुहानी के आने के बाद वे बदलने लगती हैं और प्यार की तरफ उनका झुकाव बढ़ने लग जाता है. देखने वाली बात ये होगी कि क्या पिछले शो की तरह इस शो का जादू भी चलता है या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement