Khatron Ke Khiladi 12 की विनर नहीं बन पाएंगी Jannat Zubair, टॉप-3 से बाहर, हुईं एलिमिनेट!

खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 तो आप देख ही रहे होंगे. आपके लिए एक शॉकिंग खबर है वो ये कि जन्नत जुबैर ट्रॉफी जीतने से चूंक गई हैं. फिनाले के इतने करीब आकर जन्नत को हारता देखना फैंस के लिए बड़ी निराशा वाली बात है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

Advertisement
जन्नत जुबैर जन्नत जुबैर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की सबसे यंग कंटेस्टेंट जन्नत जुबैर ने अपने डेयरिंग अंदाज से सभी को चौंकाया है. स्टंट करते वक्त जन्नत ने बड़े बड़े धुरंधरों को पटखनी दी है. मगर आपको ये जानकर निराशा होगी कि जन्नत ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो गई हैं. जन्नत टॉप 3 में अपनी जगह नहीं बना पाई हैं.

जन्नत को लेकर शॉकिंग खबर

हो गए ना हैरान! लेकिन ये सच है. आपकी चहेती जन्नत जुबैर फिनाले तक तो पहुंचीं. लेकिन फिनाले के इतने करीब आने के बाद जन्नत को बिना ट्रॉफी जीते वापस जाना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जन्नत जुबैर चौथी पोजिशन पर रहीं. टॉप 3 में वे अपनी जगह नहीं बना पाईं. जन्नत के अलावा रुबीना दिलैक के भी शो से एविक्ट होने की खबर है.

Advertisement

टॉप 3 फाइलिस्ट कौन?

टॉप 3 फाइलिस्ट में फैसल शेख, मोहित मलिक और तुषार कालिया का नाम शामिल है. शो का केपटाउन शूट खत्म हो चुका है. अब इन तीनों में से कौन शो का विनर बनेगा ये देखना काफी दिलचस्प होगा. क्योंकि तीनों ही दमदार खिलाड़ी हैं. बात करें, जन्नत जुबैर की तो उन्हें शो में छोटा पैकेट बड़ा धमाका कहा जाता है. जन्नत स्टंट रियलिटी शो में आकर सभी को बताना चाहती थीं कि वे काफी स्ट्रॉन्ग हैं. बेशक उन्होंने अपना दम दिखाकर सबकी बोलती बंद कर दी है.

रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 का धमाकेदार आगाज हुआ है. शो को काफी पसंद किया जा रहा है. रोहित शेट्टी का शो नंबर वन रियलिटी शो बन गया है. खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 पिछले सीजन्स के मुकाबले काफी खतरनाक है. अगर आपने अभी तक सीजन 12 को फॉलो नहीं  किया है तो जरूर कर लें.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement