बचपन में ऐसी दिखती थीं टीवी की क्यूट एक्ट्रेस शिवांगी जोशी, दादा संग शेयर की फोटो

हाल ही में शिवांगी जोशी ने अपने दादा संग बचपन की कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में एक्ट्रेस को पहचान पाना मुश्किल नजर आ रहा है. दरअसल उन्होंने अपने दादा के जन्मदिन के मौके पर फोटो शेयर की है.

Advertisement
शिवांगी जोशी शिवांगी जोशी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस संग साझा करती नजर आती हैं. एक्ट्रेस सुपरहिट शो का हिस्सा रही हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. एक्ट्रेस की क्यूटनेस और मासूमियत पर सभी खफा नजर आते हैं. हाल ही में शिवांगी जोशी ने अपने दादा संग बचपन की कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में एक्ट्रेस को पहचान पाना मुश्किल नजर आ रहा है. दरअसल उन्होंने अपने दादा के जन्मदिन के मौके पर फोटो शेयर की है.

Advertisement

दरअसल शिवांगी जोशी अपने दादा के बेहद करीब थीं और उनके गुजर जाने के बाद वे काफी इमोशनल हो गई थीं. अब अपने दादा के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने एक बेहद क्यूट फोटो शेयर की है जिसमें दोनों की शानदार बॉन्डिंग नजर आ रही है. एक्ट्रेस ने जहां एक तरफ बचपन की एक फोटो शेयर की है वहीं दूसरी तरफ उन्होंने एक नई तस्वीर भी शेयर की है जो उनके दादा के अंतिम समय की प्रतीत हो रही है.

शिवांगी ने इसी के साथ कैप्शन में लिखा कि- आप जब से हमें छोड़कर गए हैं हम सब आपको मिस कर रहे हैं. मगर आज आपका स्पेशल दिन है और इस मौके पर आपकी याद और ज्यादा आ रही है. माना कि आप यहां नहीं हैं मगर हम सभी आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं. भगवान करे कि अप्शराएं इस खा मौके पर आपके लिए आनंदित होकर गाएं. स्वर्ग में आपको जन्मदिन की बधाई. 

Advertisement
दादा संग शिवांगी जोशी
दादा संग शिवांगी जोशी

ये रिश्ता में कार्तिक संग शानदार जोड़ी

वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के साथ जुड़ी हुई हैं जिसमें वे मोहसिन खान संग लीड रोल प्ले करती नजर आ रही हैं. शो में हाल ही में करण कुंद्रा ने दस्तक दी है और उनके संग शिवांगी की केमिस्ट्री सभी को पसंद आ रही है. ये शो लंबे वक्त से दर्शकों का चहेता शो बना हुआ है और सभी कार्तिक-नायरा की जोड़ी को खूब पसंद भी करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement