अजय देवगन जल्द ही टीवी पर एक शो होस्ट करते नजर आएंगे. दरअसल अजय की फिल्म 'शिवाय' आने वाली है. अजय उसके प्रमोशन के लिए ही क्राइम पर आधारित शो 'सावधान इंडिया' के कुछ शो होस्ट करेंगे. यह शो नई टैगलाइन 'डरकर नहीं डटकर' के साथ आ रहा है.
अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज
अजय ने कहा कि उन्हें यह सीरियल काफी पसंद है. उन्होंने बताया, 'शो की टैगलाइन उन्हें पसंद है. हमें किसी भी अपराध का डटकर सामना करना चाहिए.'
अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' का ट्रेलर हुआ रिलीज
बता दें कि जल्द ही अजय की नई फिल्म 'शिवाय' रिलीज होने वाली है. इस एक्शन फिल्म की ज्यादातर शूटिंग बुल्गारिया की बर्फीली वादियों में हुई है. बतौर निर्देशक अजय की यह दूसरी फिल्म है.
अजय की इस फिल्म में दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन सायेशा सहगल भी लीड रोल में नजर आएंगी. वह फिल्म में भगवान शिव से प्रेरित एक संरक्षक, पालक और विनाशक का किरदार निभाते नजर आएंगे.
मेधा चावला