सुपर डांसर 4 में गेस्ट बने संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी ने की संजू बाबा के सिग्नेचर वॉक की नकल

इन कंटेस्टेंट्स का जबरदस्त डांस देख संजय दत्त इंप्रेस हो जाएंगे. प्रोमो में वे कंटेस्टेंट का डांस देखने के बाद कहते सुनाई दिए कि कुछ कहने के लिए मेरी आवाज ही नहीं निकल रही है. संजय दत्त स्पेशल एपिसोड में संजय दत्त की फेमस वॉक की शिल्पा शेट्टी समेत बाकी जजों ने नकल करने की कोशिश की. 

Advertisement
सुपर डांसर 4 के सेट पर संजय दत्त सुपर डांसर 4 के सेट पर संजय दत्त

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST
  • सुपर डांसर शो में पहुंचे संजय दत्त
  • संजय दत्त ने की अपनी फिल्मी वॉक
  • शिल्पा संग संजय दत्त ने किया डांस

डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 के अपकमिंग एपिसोड में संजय दत्त बतौर गेस्ट नजर आएंगे. शो में संजय दत्त के आने से जबरदस्त धमाल मचेगा. संजय दत्त ने सेट पर शिल्पा शेट्टी और बाकी जजों के साथ अपना फेमस फिल्मी वॉक किया. 

संजय दत्त के आने से जमी सुपर डांसर 4 में महफिल

शो में संजय दत्त के गानों पर कंटेस्टेंट्स को थिरकते हुए देखा जाएगा. इन कंटेस्टेंट्स का जबरदस्त डांस देख संजय दत्त इंप्रेस हो जाएंगे. प्रोमो में वे कंटेस्टेंट का डांस देखने के बाद कहते सुनाई दिए कि कुछ कहने के लिए मेरी आवाज ही नहीं निकल रही है. संजय दत्त स्पेशल एपिसोड में संजय दत्त की फेमस वॉक की शिल्पा शेट्टी समेत बाकी जजों ने नकल करने की कोशिश की. 

Advertisement

Thalaivi Review: कंगना की शानदार एक्टिंग, लेकिन जयललिता की शख्सियत के साथ अधूरा न्याय
 

गणपति स्पेशल एपिसोड में कंटेस्टेंट्स संजय दत्त के फेमस गानों पर परफॉर्म करेंगे. शो में जल्द टॉप 10 कंटेस्टेंट्स का ऐलान होने वाला है. शिल्पा शेट्टी का ये टीआरपी रेटिंग्स में काबिज रहता है. पिछले दिनों राज कुंद्रा की गिरफ्तारी की वजह से शिल्पा शेट्टी ने शो से 3 हफ्तों का ब्रेक लिया था. ब्रेक के बाद अब शिल्पा सेट पर वापस लौट चुकी हैं. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था कि शिल्पा शेट्टी ने शो को अलविदा कह दिया है. लेकिन ऐसी बातें महज अफवाह ही साबित हुई.

गहना वशिष्ठ का न्यूड फोटोशूट, बोलीं- न नशे में हूं, न मेरा शोषण हुआ
 

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप है. राज के खिलाफ कई महिलाओं ने केस किया है. राज कुंद्रा अभी भी पुलिस हिरासत में हैं. राज कुंद्रा के बिना ही इस साल शिल्पा शेट्टी ने गणेश चतुर्थी मनाई है. शिल्पा अकेले ही गणिपति की मूर्ति घर लेकर आईं और उसकी स्थापना की. शिल्पा ने गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement