शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन का शानदार आगाज हो चुका है. शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन, पहले सीजन से काफी अलग नजर आया. शार्क टैंक इंडिया 2 में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. शो में अशनीर ग्रोवर की जगह कारदेखो के को-फाउंडर अमित जैन ने ली है. यानी इस बार अमित जैन, पीयूष बंसल, अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, विनीता सिंह और नमिता थापर शो को जज कर रहे हैं. हालांकि, फिर भी पहला एपिसोड देखने के बाद यूजर्स को अशनीर ग्रोवर की कमी खल रही है.
दर्शकों को याद आए अशनीर ग्रोवर
शार्क टैंक इंडिया का पहला सीजन दर्शकों को काफी पसंद आया था. शो के साथ दर्शकों को अशनीर ग्रोवर के वन लाइनर्स भी खूब भाए. अशनीर ग्रोवर के वन लाइनर्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी Meme भी बनाए थे. वहीं अब शार्क टैंक इंडिया 2 का पहला एपिसोड देखने के बाद दर्शकों को शो के जज अशनीर ग्रोवर की कमी खली रही है.
बाकी बातें होती रहेंगी, लेकिन उससे पहले अशनीर ग्रोवर को याद कर रहे दर्शकों के ये ट्वीट देख लीजिए-
2 जनवरी से शार्क टैंक इंडिया 2 शुरू हो चुका है. शो में अमित जैन, पीयूष बंसल, अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, विनीता सिंह और नमिता थापर की मौजूदगी के बावजूद लोगों को अशनीर ग्रोवर की याद सताई. अशनीर ग्रोवर के ना होने की वजह से दर्शक बेहद नाराज नजर आ रहे हैं. शार्क टैंक इंडिया में अशनीर का ग्रोवर बेबाक अंदाज हाई लाइट बना हुआ था. शार्क टैंक इंडिया से भारत पे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर घर-घर पॉपुलर हो गए थे. वहीं अब उन्हें शार्क टैंक इंडिया में ना देख कर दर्शक अशनीर ग्रोवर को शो में वापस लाने की मांग कर रहे हैं.
आप भी शार्क टैंक इंडिया में अशनीर ग्रोवर को मिस कर रहे हैं क्या?
aajtak.in