नागिन 5 फेम शरद ने सुरभि संग शेयर की तस्वीर, चिढ़ाते आए नजर

दोनों की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन बॉन्डिंग शानदार है. हाल ही में इसका उदाहरण तब सामने आया जब शरद और सुरभि ने साथ में फोटोज खिंचाई और शरद उन्हें चिढ़ाते नजर आए. तस्वीर को फैन्स से भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.

Advertisement
शरद और सुरभि शरद और सुरभि

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

इसमें कोई दोराय नहीं है कि नागिन 5 मौजूदा समय में दर्शकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है. शो में शरद मल्होत्रा और सुरभि चंदना की जोड़ी साथ नजर आती है. बानी और वीर के किरदार में कपल ने फैन्स के बीच एक खास जगह बना ली है. दोनों स्टार्स साथ में शानदार बॉन्डिंग भी शेयर करते हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन बॉन्डिंग शानदार है. हाल ही में इसका उदाहरण तब सामने आया जब शरद और सुरभि ने साथ में फोटोज खिंचाई और शरद उन्हें चिढ़ाते नजर आए. तस्वीर को फैन्स से भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.  

Advertisement

शरद मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर सेट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे सुरभि के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ सुरभि चेहरे के हावभाव दिखाती नजर आ रही हैं वहीं दूसरी तरफ शरद सुरभि को नागिन का इशारा करते हुए टीज कर रहे हैं. दोनों की ये क्यूट बॉन्डिंग फैन्स को भी बहुत पसंद आ रही है. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ऐसे ही दिनभर चिलिंग करती रहो और हिसिंग करती रहो.

 

देखें: आजतक LIVE TV  

नागिन 5 से इस किरदार का हो रहा अंत

जब दोनों कलाकारों के साथ काम करने की बात हुई तो फैन्स इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड थे कि दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री कैसी होगी. मगर इसमें कोई दोराय नहीं है कि बानी और वीर की जोड़ी ने फैन्स को हताश नहीं किया है. बता दें कि नागिन 5 की स्टोरी में भारी बदलाव आने जा रहा है. शो में जय का किरदार निभाने वाले मोहित सहगल अब नजर नहीं आएंगे. उनके किरदार को खत्म किया जा रहा है और उनकी जगह एक नया किरदार लाया जाएगा. अब ये तो आगे आने वाला वक्त बताएगा कि इस बदलाव से सीरियल की कहानी में क्या मोड़ आता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement