Raqesh Bapat संग कब शादी कर रही हैं Shamita Shetty? एक्ट्रेस ने बताया

शमिता ने राकेश संग शादी की प्लानिंग और रिलेशनशिप पर खुलकर बात की. शमिता का कहना है कि वह लाइफ में सेटल डाउन होना चाहती हैं. काम करना चाहती हैं और बच्चे भी चाहती हैं.

Advertisement
राकेश बापट, शमिता शेट्टी राकेश बापट, शमिता शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST
  • बर्थडे पार्टी में राकेश ने किया शमिता को किस
  • शादी करने की है पूरी तैयारी

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में शमिता शेट्टी ने राकेश बापट संग प्यार का इजहार खुलकर किया. एक्टर संग शमिता की मुलाकात 'बिग बॉस ओटीटी' के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों ने कुछ समय एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन शमिता 'बिग बॉस 15' में आ गईं. हालांकि, राकेश भी इस शो का हिस्सा रहे, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण उन्होंने घर से बाहर आने का निर्णय लिया. हाल ही में हुई शमिता शेट्टी की बर्थडे पार्टी में राकेश बापट अपनी लेडी लव को किस करते भी नजर आए थे. इसके अलावा शमिता ने शो में यह इच्छा जाहिर की थी कि वह इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगी. 

Advertisement

घर में जब पंडित जनारदन आए थे तब भी शमिता ने शादी और भविष्य की प्लानिंग को लेकर सवाल पूछे थे. अब शमिता घर से बाहर आ चुकी हैं और वह ज्यादा से ज्यादा समय राकेश संग बिता रही हैं. दोनों को मुंबई में साथ में स्पॉट किया जा रहा है. हाल ही में ई-टाइम्स संग बातचीत में शमिता ने राकेश संग शादी की प्लानिंग और रिलेशनशिप पर खुलकर बात की. शमिता का कहना है कि वह लाइफ में सेटल डाउन होना चाहती हैं. काम करना चाहती हैं और बच्चे भी चाहती हैं. 

शमिता ने कही दिल की बात
शमिता ने कहा, "मैं यह सोच रही हूं कि इस साल शादी के बंधन में बंध जाऊंगी. मैं यूनिवर्स को पॉजिटिव एनर्जी भेजने में यकीन रखती हूं तो ऐसे में यूनिवर्स भी यह सुनिश्चित करे कि मैं इस साल शादी कर पाऊं. कोविड के दौरान मुझे अहसास हुआ कि मैं लाइफ में कितनी अकेली हूं. अकेलापन मेरे अंदर जा चुका है. मैं पिछले लंबे वक्त से सिंगल हूं. मैं अपनी लाइफ अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती हूं. मुझे पार्टनर की कमी लगती रही है. मैं खुश हूं कि मेरे पास अब एक पार्टनर है. देखते हैं कहां जाती हैं चीजें, लेकिन मैं सेटल डाउन होने के साथ काम भी करना चाहती हूं और बच्चे चाहती हूं. बहुत चीजें हैं जो मैं करना चाहती हूं."

Advertisement

शमिता शेट्टी को आंटी कहने से नाराज हुईं शिल्पा शेट्टी, तेजस्वी पर किया ये कमेंट

राकेश संग रिलेशनशिप पर शमिता ने कहा कि मैं उन्हें और जानना चाहती हूं और उनके साथ भविष्य को भी देखती हूं. मैं जब उस घर के अंदर थी तो राकेश से दूर रही. मुझे लगता है कि तीन या चार महीने बहुत ज्यादा होते हैं किसी से दूर रहने के लिए. मैं सोचने लगी थी कि क्या राकेश अभी भी मेरा बॉयफ्रेंड है? क्योंकि जब आप किसी से इतने लंबे समय तक दूर रहते हों, जहां कोई कॉन्टैक्ट तक नहीं, तब आपके दिमाग में बॉयफ्रेंड को लेकर यह सारी बातें आती हैं. लेकिन हम दोनों का बॉन्ड काफी मजबूत था. मैं जब घर से बाहर आई तो मुझे अहसास हुआ कि राकेश सच में मेरा इंतजार कर रहा था. हम दोनों ही एक-दूसरे को और अच्छी तरह से जानना चाहते हैं. मैं उनसे एक गेम शो में मिली, जहां दुनिया बिल्कुल अलग होती है. मैं उन्हें बाहरी दुनिया में जानना चाहती हूं. उम्मीद करती हूं कि चीजें पॉजिटिवली हो जाएं और हमारा साथ में भविष्य हो. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement