शाहिद ने शेयर की थ्रोबैक शर्टलेस फोटो, फैंस के बीच वायरल

शाहिद कपूर ने अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. इस शर्टलेस तस्वीर में शाहिद काफी फिट दिख रहे हैं. शाहिद का ये लुक फिल्म पद्मावत में दिखा था.

Advertisement
शाहिद कपूर शाहिद कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:37 AM IST

नेशनल लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड सितारे कई तरह की गतिविधियों में मशगूल हैं. कई स्टार्स ऐसे हैं जो घर पर अपने परिवार वालों के साथ वक्त बिता रहे हैं, कुछ इंस्टाग्राम पर दूसरे कलाकारों के साथ चैट कर रहे हैं. वही कुछ सितारे अपनी थ्रोबैक तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं.

हाल ही में एक्टर शाहिद कपूर ने भी अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. इस शर्टलेस तस्वीर में शाहिद काफी फिट दिख रहे हैं. शाहिद का ये लुक फिल्म पद्मावत में दिखा था. साल 2018 में उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी नजर आए थे. कई विवादों के बाद ये फिल्म रिलीज हो पाई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी.

Advertisement

प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं शाहिद

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद की पिछली फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आई थी. ये फिल्म दोनों सितारों के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी और इस फिल्म के साथ ही शाहिद और कियारा इंडस्ट्री में बड़ी छलांग लगाने में कामयाब रहे थे.

ये फिल्म साउथ रीमेक फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी वर्जन थी और शाहिद एक बार फिर साउथ फिल्म जर्सी के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में शाहिद एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं. वे पिछले कुछ समय से अपनी इस फिल्म से जुड़े पोस्ट्स शेयर कर रहे हैं. हालांकि लॉकडाउन के चलते इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल रुकी हुई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement