बंद हुआ टीवी शो शादी मुबारक, मानव गोहिल ने किया कन्फर्म, इमोशनल हुए

इस बात को कन्फर्म करते हुए शो के लीड यानि मानव गोहिल ने कहा ''हां ये सच है, आज तो खबर आई है कि शो एकाएक बंद हुआ है लेकिन हमारे लिए शो तो 2 महीनों से बंद ही है. आज हमें कन्फर्मेशन आया है कि शो आगे नहीं बढ़ेगा. इसे बंद किया जा रहा है. हमें ऑफिशियल कॉल आया.

Advertisement
मानव गोहिल मानव गोहिल

पूजा त्रिवेदी

  • मुंबई,
  • 22 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

स्टार प्लस का सीरियल 'शादी मुबारक' एकाएक ऑफ एयर कर दिया गया है. कहानी के बीच में ही शो को बंद कर दिया गया है. इस बात को कन्फर्म करते हुए शो के लीड एक्टर मानव गोहिल ने कहा ''हां ये सच है, आज तो खबर आई है कि शो एकाएक बंद हुआ है लेकिन हमारे लिए शो तो 2 महीनों से बंद ही है. आज हमें कन्फर्मेशन आया है कि शो आगे नहीं बढ़ेगा. इसे बंद किया जा रहा है. हमें ऑफिशियल कॉल आया. प्रोडक्शन हाउस ने हमें इस बारे में सूचित किया.

Advertisement

एक्टर ने कहा कि 'इसमें कुछ भी अफवाह जैसा नहीं है और ये खबर एकदम सच है कि हमारा शो ऑफ एयर हो चुका है. लॉकडाउन की वजह से शूट बंद था. लेकिन ये भी था कि हम शूट करेंगे जब भी मुंबई लॉकडाउन हटेगा.'

शो के ऑफ एयर होने से इमोशनल हुआ एक्टर

शो बंद होने की खबर से मानव गोहिल थोड़े इमोशनल हो गए क्योंकि जिस भी शो में वो काम करते हैं वहां वो अपनी फैमिली बना लेते हैं. मानव ने कहा- ''22 साल से काम कर रहा हूं. मैंने कई शोज किए हैं लेकिन आप जब एक शो करते हो तो उससे आप जुड़ जाते हो. सेट के लोग फैमिली जैसे हो गए थे मेरे लिए. मैं मिस करूंगा सबको और यही कहूंगा कि एक और फैमिली को गुड बाय कह रहा हूं. इमोशनल तो है कि हम अब मिल नहीं सकेंगे. लेकिन उससे भी कुछ सीखके आगे बढ़ना है.''

Advertisement

 

21 साल की हुईं शाहरुख खान की बेटी सुहाना, मां गौरी ने स्पेशल फोटो शेयर कर किया बर्थडे विश

कोरोना से रिकवर हुआ है एक्टर

मानव को कोरोना हुआ था लेकिन अब वो उससे पूरी तरह से रिकवर हो गए हैं. अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हुए मानव ने कहा “मैं कोविड से रिकवर कर रहा हूं और मैंने ऑलरेडी 2 महीने का ब्रेक लिया है. फिलहाल मैं काम फिर से शुरू कर रहा हूं. कुछ प्रोजेक्ट्स हैं मेरे पास. एक रीजनल फिल्म है जिसकी स्क्रिप्ट मेरे पास आई है.  अगर सब ठीक रहा तो जल्द फिल्म का शूट शुरू होगा.”

ऋतिक रोशन संग 'काइट्स' में नजर आई ये एक्ट्रेस, 43 साल की उम्र में बन गई हैं दादी

कई बड़े प्रोजेक्ट्स का रहे हिस्सा

बता दें कि एक्टर मानव गोहिल कई सारे टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. उन्होंने यम हैं हम, तेनालीरामा, कहानी घर घर की कुसुम और अगले जनम मोहे बिटिया ही कीन्हों शो में काम किया है. करीब दो दशक से एक्टर टीवी की दुनिया में सक्रिय हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement