कोरोना वायरस का प्रकोप जिस तरह से बढ़ रहा है उससे ये तो साफ है कि इतनी जल्दी ये वायरस पीछा नहीं छोड़ने वाला. इसलिए धीरे-धीरे देशभर में चीजें खुलने लग गई हैं. भले ही अभी थिएटर्स नहीं खुल रहे हैं मगर फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग जारी है. लेकिन इससे स्टार्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सेफ्टी मेजर्स का पूरा ध्यान रखा जा रहा है मगर इसके बावजूद भी कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. स्टार्स भी इसकी चपेट में लगातार आ रहे हैं. हाल ही में शादी मुबारक सीरियल की एक्ट्रेस राजेश्वरी सचदेव भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. उन्होंने अपने आप को होम क्वारनटीन तो कर लिया मगर शो की शूटिंग भी जारी रखी.
अगर आपके अंदर काम के प्रति लगन और जज्बा है तो आपको काम करने से कोई नहीं रोक सकता. यहां तक कि कोरोना वायरस भी नहीं. जिस तरह से अमिताभ बच्चन ने कोरोना को मात दी और वापस शूटिंग पर लौटे वैसे ही टीवी एक्ट्रेस राजेश्वरी सचदेव ने भी कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीवी सीरियल की शूटिंग अपने घर से की. दरअसल सीरियल शादी मुबारक में राजेश्वरी सचदेव का किरदार काफी अहम है. उनके कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी सिर्फ इस वजह से उन्होंने शो की शूटिंग की ताकि शो पर उनकी गैरमौजूदगी का असर ना पड़े.
कोविड पॉजिटिव होने के बारे में बात करते हुए राजेश्वरी सचदेव ने कहा- सभी को हैलो, हो गया जी हमको भी, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जब मैंने महसूस किया कि मुझमें कोरोना के लक्ष्ण हैं उसके बाद ही मैंने खुद को क्वारनटीन कर लिया. मैं डॉक्टर की निगरानी में हूं और फिलहाल तो सब कुछ कंट्रोल में है. पिछले कुछ समय में जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है मैं उससे निवेदन करती हूं कि वो अपना कोरोना टेस्ट करा ले और अपनी सेफ्टी का ध्यान रखे. फिलहाल सभी ये दुआ करें कि मैं जल्दी से ठीक हो जाऊं. बता दें कि सीरियल शादी मुबारक में एक्ट्रेस कुसुम का रोल प्ले करती हैं और उन्हें इस रोल में खूब पसंद भी किया जाता है.
हसबेंड का कोविड टेस्ट निगेटिव
बता दें कि एक्ट्रेस के हसबेंड और नोटेड एक्टर वरुण बडोला ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया और उनका टेस्ट निगेटिव निकला है. मगर वरुण ने भी सुरक्षा कारणों के मद्देनजर पिछले कुछ दिनों से खुद को क्वारनटीन कर लिया है.
aajtak.in