Sayantani ghosh की सिंपल वेडिंग, बोलीं 'डेनिम शॉर्ट्स पहनकर भी कर सकती हूं शादी'

सायंतनी घोष कई सालों से अनुग्रह के साथ रिश्ते में थी और आज दोनों शादी कर हमेशा के लिए एक होने जा रहे हैं, लेकिन बिना किसी चका चौंद के सायंतनी और अनुग्रह साधारण शादी करने जा रहे हैं.

Advertisement
Sayantani ghosh अपने बॉयफ्रेंड Anugrah tiwari के साथ क्यों कर रही हैं इतनी साधारण शादी, जानिए Sayantani ghosh अपने बॉयफ्रेंड Anugrah tiwari के साथ क्यों कर रही हैं इतनी साधारण शादी, जानिए

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST
  • सायंतनी और अनुग्रह आज करेंगे शादी
  • सादगी से होगी शादी
  • कुछ ही रस्मों के साथ होगी शादी

टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. रिंग सेरेमनी के बाद अब दोनों की शादी की तैयारियां जोरो शोरो पर हैं. एक इंटरव्यू के दौरान सायंतनी घोष ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए बताया कि हम दिखावे वाले कपल नहीं हैं हमारी चीजें प्राइवेट हैं. साथ में हम दोनों की जर्नी काफी सिंपल रही हैं इसीलिए हम शादी भी सिंपल करना चाहते हैं. 

Advertisement

लहंगे में नहीं करना चाहती शादी 

सायंतनी घोष बिना किसी ताम झाम के बहुत ही साधारण शादी करने जा रही हैं. इसको लेकर उनका कहना हैं कि बचपन में बहुत शौक हुआ करता था लेकिन अब वह एक टीवी एक्ट्रेस हैं लाखों बार दुल्हन की तरह तैयार होती हैं. अनुग्रह तिवारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह फिटनेस इंडस्ट्री से हैं. उनके लिए बुरा लगता है लेकिन मैं इस लहंगे से थक चुकी हूं. इसीलिए में डेनिम शॉर्ट्स पहन कर भी शादी कर सकती हूं. 

Katrina Kaif- Vicky Kaushal Wedding: बेहद कीमती होंगे कटरीना के वेडिंग फुटवियर, शादी के लिए स्पेशली कराए कस्टमाइज्ड!

कुछ ही रस्मों के साथ होगी शादी

दोनों अलग अलग शहरों से हैं, सायंतनी मुंबई से तो अनुग्रह जयपुर से तो दोनों की शादी की रस्में कहां होंगी? इस बारे में सायंतनी का कहना है क‍ि शादी में कन्यादान, वरमाला, फेरे, मंगलसूत्र के अलावा कोई और रस्म नहीं की जाएगी. शादी के कार्ड को लेकर सायंतनी ने कहा शादी में ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया है, ज्यादातर ऑनलाइन ही सबको कार्ड भेजे गए हैं. गोल्डन रोज से सजे हुए कार्ड परिवार के कुछ लोग और मंदिर में ही दिए गए हैं.

Advertisement

हनीमून पर जाने की बात पर सायंतनी घोष ने बताया कि अभी उनके हनीमून पर जाने का कोई प्लान नहीं हैं. शादी के बाद दोनों तुरंत अपने अपने काम पर लौट जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement