बुखार में किया काम, लोगों ने किया रिजेक्ट, 'ससुराल गेंदा फूल' से ऐसे चमकी एक्टर की किस्मत

जय सोनी  'ससुराल गेंदा फूल', 'संस्कार- धरोहर अपनों की' और 'धरती के वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान' जैसे कई शोज में नजर आ चुके हैं. लंबे ब्रेक के बाद अब उन्हें टेलीविजन के हिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिनव का किरदार निभाने का मौका मिला है.

Advertisement
जय सोनी जय सोनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST

कई बार हमें अपने फेवरेट एक्टर और एक्ट्रेस की जिंदगी देखकर लगता है कि काश हम भी यहां तक पहुंच पाते. कभी-कभी मन में ये भी ख्याल आता है कि एक्टिंग में क्या है, ये तो कोई भी कर सकता है. पर असल में ऐसा नहीं है. हर एक्टर को पर्दे पर अपनी पहचान बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है. इसके अलावा उसके पास टैलेंट भी होना चाहिए. 'ससुराल गेंदा फूल' फेम जय सोनी ने भी फैंस संग अपनी मुश्किल जर्नी की छोटी सी कहानी शेयर की है. 

Advertisement

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मिला ब्रेक 
जय सोनी  'ससुराल गेंदा फूल', 'संस्कार- धरोहर अपनों की' और 'धरती के वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान' जैसे कई शोज में नजर आ चुके हैं. लंबे ब्रेक के बाद अब उन्हें टेलीविजन के हिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिनव का किरदार निभाने का मौका मिला है. NBT को दिए इंटरव्यू में उन्होंने एक्टिंग और करियर पर कई बातें शेयर कीं.

एक्टर बताते हैं, वो गुजरात से हैं. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो एक्टिंग फील्ड का हिस्सा बन पाएंगे. एक दोस्त के कहने पर उन्होंने विज्ञापन का ऑडिशन्स दिया था. पैसे आए, तो उन्हें लगा कि ये काम अच्छा है. इसलिए उन्होंने एक्टिंग में आगे बढ़ने का फैसला किया. जय बताते हैं, जब उन्होंने शोज के लिए ऑडिशन देना शुरू किया, तो उन्हें लोगों ने रिजेक्ट करना शुरू कर दिया. उनसे कहा गया कि तुम्हारा चेहरा टिपिकल कॉमन मैन जैसा है. वो एक्स फैक्टर नहीं है. जय को इन बातों से दुखा हुआ, लेकिन वो पीछे नहीं हटे. 

Advertisement

बुखार में किया काम 
जय ने आगे बात करते हुए बताया, वो घर के बड़े बेटे हैं. इसलिए उनके पास घर की कई जिम्मेदारियां भी थीं. यही वजह थी कि उन्होंने जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरू किया. एक्टर ने बताया, एक दफा उन्हें एक विज्ञापन का ऑफर मिला. ये शूट तीन दिन का था, जिसके लिए उन्हें 1500 रुपये मिलने थे. सेट पर लगातार AC चलने की वजह से वहां बहुत ठंड हो गई थी. शूट शुरू हुआ और उन्हें बुखार आ गया. जय जब घर गए, तो उन्हें 103 फीवर था. इसके बाद उनकी मां ने शूट पर जाने से मना किया. हालांकि, जय नहीं माने और उन्होंने शूट चालू रखा. 

शूट खत्म होने के बाद उन्हें जब पैसे मिले, तो वो सीधा मां के पास गए और उनके हाथों में अपनी मेहनत की कमाई सौंप दी. जय कहते हैं, मां के चेहरे की खुशी ने उनका सारा दर्द दूर कर दिया.  

 'ससुराल गेंदा फूल' से मिले फेम पर बात करते हुए जय ने कहा, पहले उन्हें लगा नहीं था कि वो इस शो में फिट होंगे. पर ऑडिशन के बाद मेकर्स ने कहा कि हमें इस रोल के लिए इसी लड़के की तलाश थी. इस शो ने जय सोनी को पहचान दी और आज हर जगह से उन्हें अच्छे रोल ऑफर हो रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement