Bigg Boss 16: कौन हिट, कौन फ्लॉप? अंकित पर मंडराई एविक्शन की तलवार, सलमान खान ने दी 'चेतावनी'

सलमान खान ने कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता को खुलआम चेतावनी दी है कि उनके पास समय नहीं बचा है. वह किसी भी समय नॉमिनेशन में आकर एविक्ट हो सकते हैं. प्रियंका की आंड़ में वह खेलना बंद करें और खुलकर घरवालों के सामने आएं. मेकर्स ने जो प्रोमो शेयर किया है, वह काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement
अंकित गुप्ता, सलमान खान अंकित गुप्ता, सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 16' के हर रोज नए प्रोमो वीडियो मेकर्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इस सीजन का पहला 'वीकेंड का वार' चल रहा है. शुक्रवार और शनिवार दोनों दिन सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लेते इस बारी नजर आने वाले हैं. रविवार की शाम कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक संभालते दिखेंगे. इस बारी बिग बॉस खुद गेम खेल रहे हैं. कई चीजों में बदलाव देखे जा रहे हैं. अब मेकर्स ने जो नया प्रोमो शेयर किया है, उसमें सलमान खान अंकित गुप्ता को 'चेतावनी' देते नजर आ रहे हैं. सलमान का कहना है कि अघर वह अब तक बाकी के घरवालों के सामने नहीं खुले तो बहुत देर हो जाएगी. गेम उनके हाथ से निकल जाएगी. 

Advertisement

मेकर्स ने शेयर किया नया प्रोमो
सलमान खान को अंकित गुप्ता में काफी हुनर दिखता है. अंकित शांत स्वभाव के जरूर हैं, लेकिन किसकी किस तरह से बैंड बजानी है, वह अच्छी तरह से जानते हैं. प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान खान घरवालों के साथ हिट और फ्लॉप से जुड़ा एक गेम खेलते हैं. इस गेम में कौन सा कंटेस्टेंट हिट है और कौन सा फ्लॉप, इसके बारे में बाकी के घरवालों को बताना होता है. हर कंटेस्टेंट एक-एक करके सामने आएगा और वह बताएगा कि कौन हिट है और कौन फ्लॉप. ऐसे में निम्रत कौर के साथ सुम्बुल और टीना समेत कई घरवाले अंकित गुप्ता को फ्लॉप बताते हैं. कहते हैं कि वह खुलकर बाहर आएं और गेम केलना शुरू करें. वह शो का हिस्सा हैं, यह भी पता नहीं चल रहा है. प्रियंका चहर की आड़ में वह गेम खेल रहे हैं. चुप रहते हैं, किसी से बात नहीं करते. 

Advertisement

ये सभी घरवाले अंकित गुप्ता के चेहरे पर फोम मारते हैं. अंकित गुस्से में तो आते हैं, लेकिन उस तरह से घरवालों को जबाव नहीं देते. सलमान खान अपनी बात रखते हुए अंकित से आखिर में कहते हैं कि 1 अक्टूबर को शो शुरू हुआ ता. तबसे आप शो से गायब हैं. आपके पेरेंट्स का फोन आया था. उनका कहना रहा कि अंकित घर से बिग बॉस के लिए निकला था, लेकिन नजर नहीं आ रहा है. गेम खेलना शुरू करो, वरना बहुत देर हो जाएगी. इसपर अंकित कहते हैं कि उन्हें लोगों के सामने खुलने में समय लगता है. इसपर सलमान जवाब देते हैं कि अगर अभी नहीं खुले तो बहुत देर हो जाएगी. 

इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता भी नजर आने वाले हैं. दोनों ही अपनी फिल्म 'गुडबाय' के प्रमोशन के लिए आएंगे. सलमान खान संग रश्मिका और नीना गुप्ता 'सामी सामी' सॉन्ग पर डांस करेंगे. घरवाले भी इस सॉन्ग का सिग्नेचर स्टेप करते दिखेंगे. सबसे क्यूट अब्दू का डांस नजर आएगा. इसके अलावा सलमान खान, दोनों ही मेहमानों के साथ म्यूजिक राउंड खेलेंगे, जिसमें कानों में हेडफोन्स लगाकर तेज आवाज में गाने चलेंगे और सामने बैठा व्यक्ति जो भी बोलेगा उसे पहचानना होगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement