बिग बॉस 'वीकेंड का वार' होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान, किन दो एक्टर्स ने ली जगह?

बिग बॉस के फैंस के लिए एक निराश कर देने वाली खबर आई है. वो ये कि इस हफ्ते सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड होस्ट नहीं करेंगे. उनकी जगह इंडस्ट्री के दो दिग्गज एक्टर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते दिखेंगे.

Advertisement
इस हफ्ते सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे वीकेंड का वार (Credit: YouTube/ColorsTV) इस हफ्ते सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे वीकेंड का वार (Credit: YouTube/ColorsTV)

सना फरज़ीन

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

बिग बॉस 19 रिएलिटी शो के फैंस को वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार होता है. क्योंकि इसे बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान होस्ट करते हैं. लेकिन इस बार का वीकेंड का वार कुछ अलग होने वाला है, क्योंकि सलमान इस बार इसे होस्ट करते नहीं दिखेंगे. वो अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हो गए हैं. 

गलवान शूट के लिए रवाना सलमान 

Advertisement

सलमान खान के फैंस को इस हफ्ते निराश होना पड़ेगा. क्योंकि एक्टर इस बार बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग नहीं करेंगे. वो मंगलवार से फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग के लिए लद्दाख पहुंच गए हैं और वहां लगातार कई दिनों तक शूटिंग चलने वाली है. इसलिए वो मुंबई लौटकर शो होस्ट नहीं कर पाएंगे. और ना ही सलमान इस हफ्ते बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की क्लास नहीं लगा पाएंगे. 

कौन करेगा सलमान की जगह होस्ट? 

हालांकि मजेदार खबर ये आ रही है कि उनकी जगह इस बार शो के वीकेंड एपिसोड्स (13 और 14 सितंबर) में अक्षय कुमार और अरशद वारसी मेजबान की भूमिका निभाएंगे. बिग बॉस के इतिहास में पहली बार होगा कि अक्षय शो को होस्ट करेंगे. ये भी देखना दिलचस्प होगा कि वो कंटेस्टेंट्स को क्या समझाइश देते हैं, और उनके ओपिनियन्स का उनपर क्या असर होता है. 

Advertisement

वहीं बात करें अरशद वारसी की तो वो बिग बॉस के सबसे पहले सीजन को होस्ट कर चुके हैं. इतने सालों बाद अरशद का बिग बॉस के सेट पर कमबैक होगा, ये किसी नॉस्टैलजिया से कम नहीं है. हालांकि सलमान की जगह अक्षय और अरशद अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 को प्रमोट करने के इरादे से भी आ रहे हैं. हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है. ये फिल्म 19 सितंबर को थियेटर्स में रिलीज होगी.  

शूटिंग पर पड़ी मौसम की मार!

मालूम हो कि, पहले ही खबर आ चुकी थी कि सलमान फिल्म बैटल ऑफ गलवान के पहले शेड्यूल में कई धमाकेदार एक्शन सीन कर रहे हैं. लद्दाख के मौसम को देखते हुए, मेकर्स ने फैसला किया है कि फिल्म के बड़े सीक्वेंस पहले ही पूरे किए जाएं. सलमान अपनी लीन बॉडी और मूंछ वाले गैलवान वाले लुक के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है. 'बैटल ऑफ गलवान' में चित्रांगदा सिंह भी नजर आएंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement