काउंटडाउन शुरू, आ गई Bigg Boss 16 की प्रीमियर डेट, जानें कब टेलीकास्ट होगा शो?

सलमान खान केे शो बिग बॉस 16 की प्रीमियर डेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 16 को टेंटेटिव रिलीज डेट मिल गई है. अभी तक की खबरों के मुताबिक, शो 1 अक्टूबर को लॉन्च हो रहा था. मगर अब लेटेस्ट रिपोर्ट में शो की रिलीज डेट 8 अक्टूबर बताई जा रही है.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

रियलिटी शोज के लवर्स को बिग बॉस 16 की प्रीमियर डेट का बेसब्री से इंतजार होगा. तो समझिए आपकी ये विश पूरी होने वाली है, क्योंकि सलमान खान का शो बिग बॉस 16 कब ऑनएयर होगा, इसे लेकर बड़ी डिटेल सामने आ गई है.

कबसे टेलीकास्ट होगा बिग बॉस 16?

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 16 को टेंटेटिव रिलीज डेट मिल गई है. अभी तक की खबरों के मुताबिक, शो 1 अक्टूबर को लॉन्च हो रहा था. मगर अब लेटेस्ट रिपोर्ट में शो की रिलीज डेट 8 अक्टूबर बताई जा रही है. देश के सबसे बड़े रियलिटी शो को लेकर आई इस खबर में कितनी सच्चाई है ये आने वाले कुछ दिनों में मालूम चल ही जाएगा. वैसे सीजन 16 को लेकर बज तो जबरदस्त बना हुआ है. कहा जा रहा कि इस बार शो की aqua थीम होगी. सीजन 16 को भी सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं. शो करने के लिए सलमान के हैवी अमाउंट लिए जाने की अटकलें हैं.

Advertisement

नहीं आएगा बीबी ओटीटी 2?

दूसरी तरफ,जो फैंस बिग बॉस ओटीटी का इंतजार कर रहे हैं उन्हें बता दें इस बार बीबी ओटीटी नहीं आएगा. अगर आया तो भी इस साल तो नहीं स्ट्रीम होगा. रिपोर्ट्स हैं बीबी ओटीटी अगले साल मार्च या अप्रैल में शुरू हो सकता है. लेकिन इसे लेकर अभी भी कोई कंफर्मेशन नहीं है. पिछले साल का ओटीटी सीजन दिव्या अग्रवाल ने जीता था. शो को ज्यादातर लोगों ने बोरिंग बताया था. ओटीटी बिग बॉस को ज्यादा सफलता नहीं मिली थी. 

कौन करेगा शो में पार्टिसपेट?

बात करें बिग बॉस 15 की तो पिछला सीजन टीवी की नागिन तेजस्वी प्रकाश ने जीता है. फर्स्ट रनरअप प्रतीक सहजपाल बने थे. बिग बॉस 13 को जबरदस्त सफलताा मिली थी. इसके बाद आए दो सीजन बेहद सक्सेसफुल नहीं रहे. फैंस को बीबी 16 से हाई एक्सपेक्टेशन हैं. मेकर्स भी इस सीजन को बड़ा और एंटरटेनिंग बनाने की पूरी कोशिश में हैं. सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. इनमें राजीव सेन, चारु असोपा, मुनव्वर फारुकी, जन्नत जुबैर, फैसल शेख का नाम चर्चा में है.

Advertisement

तो बस कुछ दिनों का इंतजार और फिर आप देख पाएंगे देश का मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement