1 अक्टूबर से टेलीविजन की दुनिया का मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस टेलीकास्ट होने वाला है. इस बार शो में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. बीबी16 पिछले सीजन्स से काफी अलग होगा. जहां कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं चलेगा. आपकी सोच से अलग चीजें होंगी. बिग बॉस सीजन 16 में खुद खेलने वाले हैं.
अब्दुल राजिक हैं पहले कंफर्म कंटेस्टेंट
बिग बॉस 16 को उसका पहला कंफर्म कंटेस्टेंट भी मिल गया है. अब्दुल राजिक रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगे. तजाकिस्तान के रहने वाले अब्दुल राजिक को शो में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. मंगलवार को बिग बॉस 16 की प्रेस मीट रखी गई थी. इसे गौहर खान ने होस्ट किया था. सलमान खान ने प्रेस मीट में शो को लेकर अहम खुलासे किए. साथ ही अपनी फीस को लेकर चल रही अटकलों पर भी विराम लगाया. सलमान ने ये भी रिवील किया कि अब उनकी मां बिग बॉस नहीं देखती हैं. मगर ऐसा क्यों है, चलिए जानते हैं.
क्यों सलमान की मां ने बंद किया बिग बॉस देखना?
सलमान खान से गौहर खान पूछती हैं आपकी मम्मी बिग बॉस की फैन हैं. वे शो को फॉलो करती हैं. क्या वो आपको शो को लेकर कोई सलाह देती हैं? इसका दबंग खान ने ऐसा जवाब दिया कि फैंस अपसेट हो सकते हैं. सलमान ने बताया कि अब उनकी मां बिग बॉस नहीं देखतीं. उन्हें लगता है बिग बॉस में अब ज्यादा हो रहा है. सलमान कहते हैं- हां मेरी मां बिग बॉस देखती थीं. लेकिन अब वे अलग अलग चैनल पर दूसरे शो देखती हैं. क्योंकि उन्हें आजकल लगता है कि बिग बॉस थोड़ा सा ज्यादा हो गया है.
सलमान को मां से मिलती है क्या सलाह?
सलमान कहते हैं- मेरी मां ने गौहर खान वाला सीजन देखा था. इसके बाद उन्होंने बिग बॉस 14 तक देखा था. पिछले सीजन में कौन शो से बाहर आया और गया, उन्हें पता भी नहीं था. मुझे हीरू आंटी ने भी कहा था कि बिग बॉस में अब काफी ज्यादा हो गया है. सलमान ने ये भी बताया कि बिग बॉस को लेकर उनकी मां उन्हें क्या सलाह देती हैं? इसका दबंग खान ने मजेदार जवाब दिया. वे कहते हैं- हां वो मुझे सलाह देती हैं तभी तो मैं इतना रिएक्ट करता हूं. वो कहती हैं बजाओ इन लोगों को. कुछ करो इन लोगों का, फिर मैं चार्ज हो जाता हूं और कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाता हूं.
बीबी 16 के लिए मेकर्स ने काफी तैयारियां की हैं. उम्मीद है इससे सीजन 16 एंटरटेनिंग बने. शो का जो चार्म खो चुका है वो फिर लौटे और सलमान खान की मां भी बिग बॉस देखना दोबारा शुरू करें.
aajtak.in