Salman Khan ने दिलाई रितेश के खराब बिहेवियर की याद, Rakhi Sawant बोलीं- इस बार उसे राखी बांध दूंगी

जन्नत जब सलमान खान के साथ स्टेज पर थीं तो उन्होंने राखी सावंत की तारीफ करते हुए कहा कि आपका एंटरटेनमेंट गेम एकदम ऑनप्वॉइंट रहता है. उम्मीद करती हूं कि राखी आप इस सीजन की विजेता बनें.

Advertisement
राखी सावंत राखी सावंत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST
  • सलमान ने खींची राखी की टांग
  • रितेश को लेकर मारा ताना

न्यू ईयर 2022 के मौके पर इस बार टीवी के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 15' में कई सितारे आए और कंटेस्टेंट्स संग मस्ती की. इस दौरान शो में जन्नत जुबैर, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, अनु मलिक से लेकर कई सिंगर्स ने परफॉर्म कर दर्शकों का मनोरंजन किया. टीवी की यंग सेंसेशन जन्नत जुबैर संग बातचीत करते हुए सलमान खान ने राखी सावंत को उनके पति रितेश द्वारा बर्ताव के बारे में चीजें याद दिलाईं. 

Advertisement

सलमान ने की राखी की खिंचाई
जन्नत जब सलमान खान के साथ स्टेज पर थीं तो उन्होंने राखी सावंत की तारीफ करते हुए कहा कि आपका एंटरटेनमेंट गेम एकदम ऑनप्वॉइंट रहता है. उम्मीद करती हूं कि राखी आप इस सीजन की विजेता बनें. जन्नत की इस बात पर सरप्राइज्ड रिएक्शन देते हुए सलमान खान ने कहा, "राखी सारी दुनिया तुमको कॉम्प्लीमेंट देती है. सिर्फ वह ही है एक हितेश, क्या नाम है उसका रितेश जो ऐसा है." राखी से यह बात कहते हुए सलमान थोड़े निराश भी नजर आए. 

सलमान खान की इस बात पर रिएक्ट करते हुए राखी ने कहा, "सर, मैं इस बार जाकर उसको राखी बांध दूंगी." इसपर सलमान एक्ट्रेस की चुटकी लेते हुए कहते हैं कि तुम्हारा उसको राखी बांधने का तरीका अलग होगा. तुम बाहर जाओगी और कूदकर उसे गले लगाओगी. 

Advertisement

रितेश की पत्नी नहीं हैं Rakhi Sawant, किया शॉकिंग खुलासा, बोले- तब करूंगा शादी जब...

रितेश का राखी सावंत के प्रति बर्ताव काफी खराब नजर आया था. घर के अंदर दोनों ही बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर गए थे. कम वोटों के चलते रितेश घर से बाहर हो गए थे. यहां तक कि सलमान खान ने भी रितेश को राखी संग खराब बर्ताव के चलते काफी डांट लगाई थी. रितेश के इस बिहेवियर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement