BB: क्या कभी किसी रियलिटी शो के जज बने हैं Salman Khan? जवाब सुन छूट जाएगी हंसी

बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में भी एंटरटनमेंट का पूरा डोज आपको मिलेगा. एक प्रोमो सामने आया है जहां पर भारती सिंह और हर्ष, सलमान खान से कहते हैं कि उन्हें अब शोज का जज बनना चाहिए. इसका सलमान खान ने बड़ा ही मजेदार जवाब दे डाला.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST
  • वीकेंड का वार में जमकर होगा धमाल
  • हुनरबाज शो का होगा प्रमोशन

बिग बॉस में इस वीकेंड धमाल मचने वाला है. शो में कई सारे मेहमान आने वाले हैं. इन सभी ने आपके एंटरटेनमेंट की पूरी गारंटी ले रखी है. सलमान खान के शो में हुनरबाज के जज मिथुन चक्रवर्ती और होस्ट भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया शिरकत करेंगे.

जज बनने पर सलमान ने दिया मजेदार जवाब
अब जहां हर्ष और भारती हों, और मस्ती मजाक का माहौल ना हो, ऐसा कभी हो सकता है क्या? नहीं ना, ठीक वैसे ही अपकमिंग एपिसोड में भी एंटरटनमेंट का पूरा डोज आपको मिलेगा. एक प्रोमो सामने आया है जहां पर भारती सिंह और हर्ष सलमान खान से कहते हैं कि उन्हें अब शोज का जज बनना चाहिए. इसका सलमान खान ने बड़ा ही मजेदार जवाब दे डाला.

Advertisement

Puspha के गाने पर Urfi Javed की कातिलाना अदाएं, साड़ी में बिखेरा हुस्न का जलवा

एक्टर ने कहा- आज तक कभी जज बना नहीं हूं. जज के सामने खड़ा हुआ हूं बहुत बार. (यहां पर सलमान खान अपने कोर्ट केसेज की बात कर रहे थे). सलमान की बात का भारती ने भी फनी अंदाज में जवाब दिया. भारती को सलमान की बात सुन अपना कोर्ट केस याद आ गया. भारती ने कहा- मत बोलो सर हमें अपना भी याद आ जाता है. मालूम हो, 2020 में ड्रग्स केस में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. 

Priyanka Chopra के मां बनने से खुश कजिन Meera Chopra, बोलीं- वो अपनी बेटी की सुपर मॉम बनेंगी
 

सलमान खान और भारती सिंह की ये बातें सुनकर वहां पर मौजूद मिथुन चक्रवर्ती की हंसी रुकने का नाम नहीं लेती है. वीकेंड का वार में मिथुन और सलमान के बीच ढेर सारी मस्ती देखने को मिलेगी. दोनों साथ में मिलकर डांस भी करेंगे. शो में मीका सिंह, गुरु रंधावा और यूलिया वंतूर भी नजर आएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement