टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मौजूदा समय में वे सबसे पॉपुलर सीरियल्स में से एक अनुपमा में काम कर रही हैं. एक्ट्रेस फैंस के लिए सेट के दौरान की कई सारी फोटोज शेयर करती हैं. रुपाली ने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वे एक कमरे में बैठी नजर आ रही हैं. ऐसे तो वे अनुपमा में इसी नाम से लीड रोल में नजर आती हैं मगर इससे पहले अपने सीरियल साराभाई वर्सेज साराभाई में एक्ट्रेस ने मोनिषा का रोल प्ले किया था जो उनके इस रोल से बेहद अलग था. रुपाली की रिसेंट फोटो ने उनके उस रोल की यादें ताजा कर दीं.
अनुपमा बन गईं मोनीशा
दरअसल साराभाई वर्सेज साराभाई में मोनिषा ने जो रोल प्ले किया था उसमें वे अपने रूम को गंदा रखने और हाइजीन का ध्यान ना रखने के लिए जानी जाती थीं. और जो हालिया तस्वीर उन्होंने शेयर की है उसमें हैं तो वे अनुपमा के रोल में ही मगर बैकग्राउंड में कुछ ऐसा दिख रहा है जिससे फैंस को एक्ट्रेस का मोनिषा का किरदार फिर से याद आ गया है. तस्वीर में एक्ट्रेस एक कुर्सी पर बैठी हुई हैं. इसके अलावा उनके पीछे एक फ्रीज रखी है और एक बेड है. बेड का सारा सामान तितर-बितर पड़ा है जैसे वे मोनिषा के रोल में करती थीं.
केपटाउन में दिशा परमार को याद कर रहे राहुल वैद्य, शेयर किया वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट
फैंस कर रहे खूब कमेंट
एक्ट्रेस ने इस फोटो को शेयर करते हुए खुद भी इस बात का जिक्र किया है और अपने ही पुराने किरदार की चुटकी ले ली है. कैप्शन में उन्होंने लिखा कि- स्माइल सबसे बढ़ियां मेकअप होता है. मैं अपने मेकअप रूम को मिस कर रही हूं. (कृपया पीछे मोनीशा के मेस को इग्नोर करें). मैं अपने सेट को और सेट के फर बेबीज को काफी मिस कर रही हूं. रुपाली द्वारा इस पोस्ट को करने के बाद फैंस के कमेंट्स की बौछार लग गई है. कोई उनके मोनिषा के कैरेक्टर को मिस कर रहा है तो कोई उनकी तस्वीर के बैकग्राउंड के बारे में कमेंट कर रहा है. फैंस एक्ट्रेस की प्यारी स्माइल की भी तारीफ कर रहे हैं.
फिल्मी करियर पर बोले श्रेयस तलपड़े- मुझे दोस्तों ने दिया धोखा, नहीं चाहते मेरे साथ काम करना
शो को लेकर फैंस के बीच सस्पेंस
बता दें कि अनुपमा शो पिछले साल से ही टीआरपी में धमाल मचा रहा है. इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि एक बात और भी है कि पिछले कुछ समय से शो को लेकर फैंस के बीच थोड़ी सी निराशा है. मगर अभी भी शो मौजूदा समय में देश का नंबर 1 शो बना हुआ है. वैसे फैंस का कंसर्न शो के फ्यूचर को लेकर ज्यादा है. कई सारी ऐसी अफवाहें सामने आई हैं जिसमें शो के ऑफ एयर होने की खबरें सामने आ रही हैं.
aajtak.in