बेटे रुद्रांश संग स्विमिंग पूल में मस्ती करती नजर आईं रुपाली गांगुली, फोटो वायरल

हाल ही में रुपाली ने बेटे रुद्रांश संग खुद की स्विमिंग पूल से एक फोटो शेयर की है जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. एक्ट्रेस का बिकिनी लुक ऑनप्वॉइंट नजर आ रहा है. रुपाली ने बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरे सनशाइन. शुक्रिया कि तुमने मुझे अपनी मां के रूप में चुना." फैन्स भी रुपाली के बेटे रुद्रांश को बर्थडे विशेज भेज रहे हैं.

Advertisement
रुपाली गांगुली रुपाली गांगुली

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST
  • रुपाली ने शेयर की बिकिनी में फोटो
  • बेटे रुद्रांश का मनाया बर्थडे
  • वेकेशन के लिए गई हैं लोनावला

टीवी सीरियल 'अनुपमां' से घर-घर में पॉपुलर हो चुकीं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली फैन्स के बीच काफी मशहूर हैं. एक्ट्रेस अपने वर्कफ्रंट से जुड़े अपडेट्स तो सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती ही हैं, साथ ही वह अपनी पर्सनल लाइफ से भी फैन्स को अपडेट रखती हैं. हाल ही में रुपाली पति अश्विन वर्मा संग वेकेशन के लिए लोनावला पहुंची. इनके साथ बेटा रुद्रांश भी है. सोशल मीडिया पर वेकेशन की फोटोज रुपाली लगातार शेयर कर रही हैं. 

Advertisement

रुपाली ने शेयर की फोटो
हाल ही में रुपाली ने बेटे रुद्रांश संग खुद की स्विमिंग पूल से एक फोटो शेयर की है जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. एक्ट्रेस का बिकिनी लुक ऑनप्वॉइंट नजर आ रहा है. रुपाली ने बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरे सनशाइन. शुक्रिया कि तुमने मुझे अपनी मां के रूप में चुना." फैन्स भी रुपाली के बेटे रुद्रांश को बर्थडे विशेज भेज रहे हैं. 

बता दें कि टीवी सीरियल 'अनुपमां' मौजूदा समय में टीआरपी के मामले में टॉप शोज में से एक है. शो ने फैन्स के दिलों में अपनी ग्रिप इतनी मजबूत कर ली है कि फैन्स इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. रुपाली अपनी कास्ट संग भी शानदार बॉन्डिंग शेयर करती हैं और उनके संग कई सारे वीडियोज भी शेयर करती हैं. पहले ऐसी खबरें थीं कि अपनी कास्ट संग रुपाली गांगुली की नहीं बन रही हैं. मगर यह अफवाह गलत साबित हुई. कास्ट द्वारा इस बात की पुष्टि कर दी गई थी कि सबकुछ ठीक है. 

Advertisement

रुपाली गांगुली का Baspan Ka Pyaar वीडियो वायरल, देखकर नहीं रुकेगी हंसी

इससे पहले रुपाली ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अलग-अलग तरह के फनी एक्सप्रेशन्स देती नजर आई थीं और उसे खूब एन्जॉय भी कर रही थीं. बीट पर कभी भौहें चढ़ाती तो कभी आंख मारती रुपाली गांगुली का बिंदास अंदाज फैन्स को काफी पसंद आया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement