रूही ने किया अपनी इशि मां को बेइज्‍जत...

स्‍टार प्‍लस के चर्चित टीवी शो 'ये है मोहब्‍बतें' में अब रमन-इशिता की नफरतें तो मोहब्बतों में बदलने लगी हैं लेकिन उनकी बेटी रूही के दिल में अभी भी उनके लिए नफरतों का सिलसिला जारी है...

Advertisement

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्‍ली,
  • 18 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

स्‍टार प्‍लस के सबसे पसंदीदा शो 'ये हैं मोहब्‍बतें' भल्‍ला परिवार की रौनक और अय्यर परिवार की जान इशिता अपने घर वापस लौट आई हैं और अब वह अपने परिवार को पूरा करने के लिए रूही को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही हैं.

लड़ाई-झगड़ों के बाद एक बार फिर से दर्शकों के इशिता और रमन बीच की केमिस्‍ट्री देखने को मिलेगी. पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि कैसे निधि एक बार फिर से रूही के दिल में उसके परिवार के खिलाफ नफरत पैदा करने में कामयाब हो जाती है. लेकिन बाद में आदी के समझाने पर वह उसकी बातों पर ध्‍यान देती है.

Advertisement

आगे आने वाले एपिसोड में रूही के बर्थ डे का जश्‍न दिखाया जाएगा जहां पर पूरा भल्‍ला परिवार पहुंच जाता है. लेकिन वहां पर उन्‍हें अंदर नहीं जाने दिया जाता और फिर रूही आकर कहती है कि उसने तो सिर्फ पीहू को इस पार्टी के लिए बुलाया था न कि पूरे परिवार को. पूरे परिवार की इस तरह से बेइज्‍जती करके रूही खुश हो जाती है. अब देखना ये है कि इस पार्टी में और क्‍या-क्‍या ड्रामा होने वाला है. लीप लेने के बाद इस सीरियल ने फिर से एक जोरदार एंट्री मारी है और टीआरपी रेटिंग में टॉप फाइव सीरियल में अपनी जगह बनाए हुए है.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement