Khatron Ke Khiladi 12: स्टंट के दौरान Rubina Dilaik को लगी चोट, रुकी सांसें, पहुंचीं अस्पताल

शो के एक टास्क के दौरान रुबीना ऊंचाई से पानी में गिर गईं. उनके पैरों और बांह में चोट आई, जिसके बाद उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी. रुबीना को बिना किसी देरी के अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement
टास्क के दौरान घायल हुईं रुबीना दिलैक टास्क के दौरान घायल हुईं रुबीना दिलैक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 हाईएस्ट रेटिंग वाले शोज में से एक हैं. जब से शो प्रीमियर हुआ है, तब से ही ये अपनी खतरनाक स्टंट्स की वजह से लोगों का ध्यान खींच रहा है. कभी कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई हो जाती है तो कभी स्टंट करते हुए खिलाड़ियों के चीखने की आवाजें आपके कान को चीरते हुए निकलती हैं. हाल ही में रुबीना दिलैक मोहित मलिक से हुई अनबन को लेकर चर्चा में आई थीं. एक बार फिर रुबीना ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 

Advertisement

टास्क के दौरान घायल रुबीना
शो के एक टास्क के दौरान रुबीना ऊंचाई से पानी में गिर गईं. उनके पैरों और बांह में चोट आई, जिसके बाद उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी. रुबीना को बिना किसी देरी के अस्पताल ले जाया गया. जिसके बाद उन्हें एक दिन के लिए रेस्ट करने की सलाह दी गई. फिलहाल उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है. खतरों के खिलाड़ी 12 में ये पहली बार नहीं जब रुबीना को स्टंट के दौरान चोट आई हो, इससे पहले भी रूबीना घायल हो चुकी हैं. 

 

एक बर्फ वाले टास्क के दौरान, रुबीना के हाथ में चोट लग चुकी है. हाल के एपिसोड में रोहित हर खिलाड़ी को सूचना देते हैं कि हर किसी को ग्रूप में परफॉर्म करना पड़ेगा और हर ग्रूप का एक लीडर होगा जो चुनाव करेगा किसे उस सिलेक्टेड टास्क को परफॉर्म करना है. जब रुबीना की बारी आती है, तो स्टंट करते हुए वो बुरी तरह घायल हो जाती हैं. रुबीना की टीम को 4 लोगों के साथ ही इस टास्क को पूरा करना पड़ा, वहीं मोहित मलिक ने पांच लोगों के साथ इस स्टंट को पूरा किया. इस स्टंट के दौरान मोहित और तुषार की जोड़ी ने सबको इम्प्रेस कर दिया. 

Advertisement

खबरों की माने तो, बिग बॉस 15 की विनर रहीं रुबीना अब तक खतरों के खिलाड़ी 12 पर सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में एक मानी जाती हैं. एक्ट्रेस कोई भी स्टंट करने से पीछे नहीं हटती हैं. फैंस की मानते हैं कि इस बार के खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की विनर भी रुबीना ही होंगी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement