KKK12: प्रतीक सहजपाल की हरकतों से तंग हुए Rohit Shetty, बोले- किसी को नहीं पूछ रहा हूं, सीधे एलिमिनेट कर देंगे

रोहित शेट्टी स्टंट के दौरान रूल्स फॉलो ना करने पर प्रतीक सहजपाल को डांटते हैं. शो में कई दफा प्रतीक ने स्टंट टीम और रोहित शेट्टी की बात नहीं मानी है. स्टंट के दौरान प्रतीक ने लापरवाही दिखाई है. रोहित शेट्टी ने प्रतीक को साफ लफ्जों में कहा कि चीटिंग बिल्कुल भी नहीं करनी है.

Advertisement
रोहित शेट्टी-प्रतीक सहजपाल रोहित शेट्टी-प्रतीक सहजपाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 के होस्ट रोहित शेट्टी वैसे तो काफी कूल रहते हैं. लेकिन जब कोई कंटेस्टेंट उन्हें गुस्सा दिलाता है तो वो नेशनल टेलीविजन पर उसे फटकार लगाने से भी पीछे नहीं हटते. सीजन 12 में प्रतीक सहजपाल ने होस्ट रोहित शेट्टी का पारा हाई कर दिया है. जानते हैं पूरा माजरा.

प्रतीक सहजपाल को पड़ी डांट
रविवार के एपिसोड में रोहित शेट्टी स्टंट शुरू होने से पहले प्रतीक सहजपाल की क्लास लेते दिखे. वे मेंटर की तरह प्रतीक सहजपाल को समझा भी रहे थे और उन्हें वॉर्निंग भी दे रहे थे. रोहित शेट्टी ने प्रतीक को पानी का स्टंट दिया. स्टंट मालूम चलने के बाद प्रतीक ने होस्ट रोहित शेट्टी से पूछा कि अगर किसी को स्विम ना करना आता हो तो? जवाब में रोहित शेट्टी ने कहा- फिर भगवान का नाम लो और पानी में कूद जाओ. आप डांस शो में आकर ये नहीं कह सकते मुझे डांस नहीं आता. स्टंट शो में आकर ये नहीं कह सकते कि तैरना नहीं आता. तो फिर आपको ये शो साइन ही नहीं करना था. 

Advertisement

रोहित शेट्टी ने प्रतीक को दी वॉर्निंग
रोहित शेट्टी स्टंट के दौरान रूल्स फॉलो ना करने पर गुस्सा होते हैं. शो में कई दफा प्रतीक ने स्टंट टीम और रोहित शेट्टी की बात नहीं मानी है. स्टंट के दौरान प्रतीक ने लापरवाही दिखाई है. रोहित शेट्टी ने प्रतीक को साफ लफ्जों में कहा कि चीटिंग बिल्कुल भी नहीं करनी है. रोहित शेट्टी ने प्रतीक को कहा- हम आपको सीधे एलिमिनेट कर देंगे. मैं अपनी स्टंट टीम की तरफ से तुमसे अपील करता हूं या वॉर्निंग देता हूं पानी और टॉयलेट पहले चले जाना. मैं ना चैनल को पूछ रहा हूं, ना मैं किसी डायरेक्टर को पूछ रहा हूं. किसी को नहीं पूछ रहा हूं क्योंकि तुमने दो-तीन बार स्टंट टीम को इरिटेट किया है.  सबका एक माइंड सेट रहता है आपकी सेफ्टी के लिए, स्टंट गलत नहीं जा सकता. स्टंट में कोई इरिटेट करता है और बचपना करता है तो हर कोई इरिटेट हो जाता है. 

Advertisement

जिस वॉटर बेस्ड स्टंट से पहले इतना बवाल हुआ आखिर में वो स्टंट प्रतीक हार गए. उनके और जन्नत जुबैर के बीच टास्क होना था जिसमें प्रतीक हारे. खतरों के खिलाड़ी 12 से रविवार को शिवांगी जोशी ने अलविदा कहा है. फैंस शिवांगी जोशी की शो में जर्नी खत्म होने से दुखी हैं. 

खतरों के खिलाड़ी 12 में आपका फेवरेट कंटेस्टेंट कौन है?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement