Bappi Lahiri इंडिया में कैसे लेकर आए Disco Dancer कल्चर? बेटी रीमा लाहिड़ी ने बताया

बप्पी दा की बेटी रीमा लाहिड़ी हाल ही में 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में बतौर गेस्ट बनकर आईं. मेकर्स ने शो का एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें बेटी रीमा बता रही हैं कि आखिर बप्पी दा किस तरह डिस्को पॉप कल्चर को भारत लेकर आए.

Advertisement
बप्पी लाहिड़ी बप्पी लाहिड़ी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST
  • 16 फरवरी को हुआ था बप्पी दा का निधन
  • बेटी रीमा बनीं 'इंडियाज गॉट टैलेंट' की स्पेशल गेस्ट
  • बताया कैसे लेकर आए बप्पी दा इंडिया में डिस्को कल्चर

दिवंगत सिंगर बप्पी लाहिड़ी का निधन फरवरी के महीने में हुआ. बप्पी लाहिड़ी इकलौते सिंगर रहे, जिन्होंने भारत को डिस्को डांस कल्चर से रूबरू कराया. बप्पी दा के 'आई एम ए डिस्को डांसर' गाने ने सक्सेस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. यह कहना गलत नहीं होगा कि बप्पी दा के डिस्को किंग कल्चर में इस गाने का बहुत बड़ा योगदान रहा है. केवल बप्पी दा की ही नहीं, बल्कि मिथुन चक्रवर्ती की भी इस गाने ने जिंदगी बदल दी थी. हमारे बीच बप्पी दा तो नहीं रहे, लेकिन उनके डिस्को पॉप कल्चर की आज भी यंगस्टर्स के बीच काफी चर्चा होती है. पार्टीज में बप्पी दा का यह गाना न बजे, ऐसा हो ही नहीं सकता. बप्पी दा के गानों के बिना पार्टी का मजा अधूरा सा लगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बप्पी दा, अपने इस डिस्को डांसर कल्चर को किस तरह भारत तक लेकर आए?

Advertisement

प्रोमो हो रहा वायरल
बप्पी दा की बेटी रीमा लाहिड़ी हाल ही में 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में बतौर गेस्ट बनकर आईं. मेकर्स ने शो का एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें बेटी रीमा बता रही हैं कि आखिर बप्पी दा किस तरह डिस्को पॉप कल्चर को भारत लेकर आए. शो में शिल्पा शेट्टी, मनोज मुंतशिर, बादशाह और किरण खेर बतौर जज नजर आ रहे हैं. हालांकि, शिल्पा आजकल अपनी फिल्म 'सुखी' की शूटिंग में बिजी हैं, इसके चलते उन्हें मलाइका अरोड़ा ने रिप्लेस किया है. 

रीमा लाहिड़ी कहती हैं कि पापा ने क्लब नहीं देखा था. वह पहली बार अमेरिका गए थे. जब उन्होंने अमेरिका का डिस्क देखा और बीट्स सुनीं. पापा घर आए और हमसे बोले कि डिस्क देखकर मेरे दिमाग में आया कि अगर ऐसी बीट्स मैं इंडिया में ले आऊं तो इसे मैं वहां के लोगों तक पहुंचा सकता हूं. वे D I S C O (डिस्को) कल्चर को पसंद करेंगे और उसपर थिरकेंगे. जो डिस्क का रिदम है, यह भारत तक भी ले जाया जा सकता है. इस तरह डिस्को कल्चर को पापा ने भारत से रूबरू कराया. 

Advertisement

Bappi Lahiri Hit Hindi Songs: 'डिस्को डांसर' से लेकर 'तम्मा तम्मा' तक, 'डिस्को किंग' के सुपरहिट गाने

बप्पी दा के निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में थी. बप्पी दा ने 69 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. आज जो रह गया है, वह उनके द्वारा दिया गया डिस्को पॉप कल्चर. यंगस्टर्स के बीच यह आज भी बहुत पॉपुलर है. बप्पा दी को डिस्को किंग ऑफ बॉलीवुड कहा जाता था. इंडस्ट्री को इन्होंने ही डिस्को म्यूजिक से रूबरू कराया था. 80 और 90 के दशक में बप्पी दा काफी हिट हुए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement