टीवी पर रचाया स्वयंवर, लेकिन सगाई के बाद खत्म किया रिश्ता, Ratan Rajput आजकल कहां हैं?

रतन को पहचान साल 2009 में आए सीरियल अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो से मिली. इस सीरियल में रतन राजपूत ने लाली का रोल निभाया था. साल 2010 में वो दौर भी आया जब रतन राजपूत ने अपने टीवी शो रतन का रिश्ता से खूब सुर्खियां बटोरीं थीं.

Advertisement
रतन राजपूत रतन राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:33 AM IST
  • रतन की क्यों टूटी सगाई?
  • मना रही हैं बर्थडे

Happy Birthday Ratan Rajput: टीवी की दुनिया की जानी मानी अदाकारा रतन राजपूत लंबे टाइम से एक्टिंग वर्ल्ड से दूर हैं. रतन उन सेलेब्स में शुमार हैं जो कि अपनी लाइफ को अंडर कवर रखना पसंद करती हैं. रतन राजपूत आखिरी बार टीवी सीरियल संतोषी मां में नजर आई थीं. तब से लेकर अब तक उन्हें किसी सीरियल में नहीं देखा गया है. रतन राजपूत ने राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी, दिल से दिया वचन, बिग बॉस-7, महाभारत सहित कई सीरियल में काम किया है. 

Advertisement

रतन की पर्सनल लाइफ
हालांकि, उन्हें पहचान साल 2009 में आए सीरियल अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो से मिली. इस सीरियल में रतन राजपूत ने लाली का रोल निभाया था. साल 2010 में वो दौर भी आया जब रतन राजपूत ने अपने टीवी शो रतन का रिश्ता से खूब सुर्खियां बटोरीं. इसमें देश-विदेश से आए कई हैंडसम हंक ने हिस्सा लिया और रतन का दिल जीतने की कोशिश की थी. 

मीका सिंह से पहले स्वयंवर रचा चुके हैं ये स्टार्स, टिक नहीं पाया किसी का रिश्ता

रतन राजपूत ने भी 10 साल पहले अपने हमसफर के लिए अभिनव शर्मा को चुना था. दोनों की सगाई हुई, लेकिन शादी न हो सकी. रतन का कहना था कि वह अपने पार्टनर को और अच्छी तरह से समझना चाहती हैं. दोनों ने डेट किया, लेकिन लंबे समय तक डेटिंग चल नहीं पाई. कुछ महीनों बाद ही रतन राजपूत और अभिनव शर्मा अलग हो गए. रतन ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि कपल्स की तरह हमारे बीच में काफी मतभेद हुए. जो कभी सॉल्व नहीं हो पाए. इसलिए हमने अपने रास्ते अलग कर लिए. 

Advertisement

राखी सावंत की फेक शादी, नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी, जब पब्लिसिटी के लिए सेलेब्स ने किए झूठे दावे

"इस एक्स्पीरियंस ने मेरे अंदर शादी को लेकर कोई कड़वाहट नहीं भरी. मैं उस शख्स से शादी करना चाहती हूं जो मुझे उसी तरह एक्सेप्ट करे जैसी मैं हूं. लाइफ में किस तरह का पार्टनर चाहती हैं रतन. इस सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा था कि मैंने देखा है कि मैं परफेक्ट नहीं हूं. मैं अगर किसी चीज को एक ढंग से करना चाहती हूं तो शायद में उसका उल्टा कर दूं. मैं चाहती हूं कि मेरे पार्टनर की 9-5 की जॉब हो जो मुझे समय दे सके. मैं अरेंज मैरिज के खिलाफ नहीं हूं."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement