24 अगस्त से आएगा राजश्री का शो शादी मुबारक, सामने आया नया वीडियो

शो का नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि राजश्री को फोटो क्लिक कराना पसंद नहीं है, वहीं मानव फोटोज के शौकीन हैं. मानव और राजश्री दोनों ही काफी अलग-अलग पर्सनालिटी के हैं.

Advertisement
राजश्री और मानव गोहिल राजश्री और मानव गोहिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

टीवी शो शादी मुबारक इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. शो को लेकर काफी बज है. एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर लंबे समय बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं. शो में मानव गोहिल उनके अपोजिट रोल में हैं. दोनों को शो में साथ में देखना काफी दिलचस्प होगा. शो 24 अगस्त से शाम 7.30 बजे ऑन एयर होगा.

शो का नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि राजश्री को फोटो क्लिक कराना पसंद नहीं है, वहीं मानव फोटोज के शौकीन है. मानव और राजश्री दोनों ही काफी अलग-अलग पर्सनालिटी के हैं. शो का प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- दोनों ही हैं नायाब पर कैसे होगी इनकी जोड़ी कामयाब?

Advertisement

ऐसा है राजश्री का किरदार
आजतक से बातचीत में राजश्री ने बताया था कि शो में उनका किरदार कैसा है. उन्होंने कहा था, "मेरा कैरेक्टर जो है वो राजस्थानी औरत का है जो साड़ी में ही नज़र आएगी. बहुत ही छोटे से गांव में पली बढ़ी है. उसके विचार बहुत सादे हैं, उसका पहनावा भी बहुत सादा है. प्रीती नाम है इस कैरेक्टर का. बस यहीं तक बताना चाहिए मुझे क्योंकि आगे की स्टोरी बता दूंगी तो मज़ा ख़राब हो जाएगा.'


सुशांत केस: SC के फैसले पर बोली महाराष्ट्र सरकार- ना बिहार की जीत हुई और ना ही हमारी हार


विराट कोहली को बचपन से ही पसंद हैं ऋतिक रोशन! दोस्त ने किया खुलासा

बता दें कि राजश्री 5 साल बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं. इससे पहले राजश्री ठाकुर साल 2013 में सीरियल 'भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप' में महारानी जयवंता बाई के किरदार में नज़र आ चुकी हैं. 

Advertisement

मालूम हो कि निर्माता शशि-सुमीत मित्तल ने इस सीरियल का नाम 'शादी मुबारक' रखने से पहले 'लव यू ज़िन्दगी' रखा था. लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर शादी मुबारक रख दिया गया.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement