एक और रियलिटी शो करना चाहते हैं Pratik Sehajpal, सांप-अजगर-बिच्छू से पंगा लेते आएंगे नजर

प्रतीक सहजपाल ने अपनी जर्नी की शुरुआत एमटीवी शो 'लव स्कूल' से की थी. इसके बाद यह 'एस ऑफ स्पेस' में भी नजर आए थे. दिव्या अग्रवाल संग इनकी दोस्ती और बॉन्डिंग की खूब चर्चा हुई थी. साथ ही मायशा अय्यर संग भी इनका एक अलग कनेक्शन देखा गया था.

Advertisement
प्रतीक सहजपाल प्रतीक सहजपाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
  • रोहित शेट्टी का शो करना चाहते हैं प्रतीक
  • अगर मौका मिला तो करेंगे 100 पर्सेंट परफॉर्म

रियलिटी शो पॉपुलर कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल फैन्स से मिले प्यार को देखकर फूले नहीं समा रहे हैं. भले ही 'बिग बॉस 15' की ट्रॉफी तेजस्वी प्रकाश ने जीती हो, लेकिन प्रतीक ने लोगों के दिल और इज्जत को जीता है. खबर आ रही है कि प्रतीक एक और रियलिटी शो करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. यह 'खतरों के खिलाड़ी 12' हो सकता है. हालांकि, प्रतीक ने इस शो को करने को लेकर केवल इच्छा जाहिर की है. अभी तक इन्हें इस शो के लिए अप्रोच नहीं किया गया है. 

Advertisement

प्रतीक ने जाहिर की इच्छा
प्रतीक सहजपाल ने अपनी जर्नी की शुरुआत एमटीवी शो 'लव स्कूल' से की थी. इसके बाद यह 'एस ऑफ स्पेस' में भी नजर आए थे. दिव्या अग्रवाल संग इनकी दोस्ती और बॉन्डिंग की खूब चर्चा हुई थी. साथ ही मायशा अय्यर संग भी इनका एक अलग कनेक्शन देखा गया था. दोनों से ही यह शो के दौरान ही मिले थे. इसके अलावा प्रतीक टीवी सीरीज 'बेबाकी' में भी नजर आए. 'बिग बॉस 15' से प्रतीक ने पूरे देश पर राज किया और अपनी अलग पहचान बनाई. 

प्रतीक से पूछा कि क्या वह 'खतरों के खिलाड़ी 12' का हिस्सा बनना चाहेंगे? इसपर एक्टर ने कहा कि क्यों नहीं, अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं यह करूंगा और हमेशा की तरह इस शो को भी अपना 100 पर्सेंट दूंगा. इस बातचीत के दौरान प्रतीक ने तेजस्वी के 'फिक्स्ड विनर' होने की बात पर भी सफाई पेश की. प्रतीक का कहना है कि मैं बस इतना कहूंगा कि नसीब और भगवान से बड़ा कुछ नहीं है. उसने चाहा है तभी यह चीज हुई है. मैंने बस यूनिवर्स से एक चीज कही है, जो मेरे लिए हो रहा है, बेहतर हो रहा है. मेरे दिल में तो वह ट्रॉफी जरूर है पर शारीरिक, मैं उस ट्रॉफी से दूर हूं. मुझे जनता का इतना प्यार मिला वह मैं खुली बाहों से ले रहा हूं.

Advertisement

बिग बॉस की ट्रॉफी मेरी बाहों में ज्यादा कंफर्टेबल थी, बोले Pratik Sehajpal

हालांकि, प्रतीक सहजपाल को सिर्फ एक चीज का मलाल है कि निशांत भट्ट उनके इतने अच्छे दोस्त रहे, फिर भी उन्होंने प्रतीक को उस तरह सपोर्ट नहीं किया, जिसकी वह अपेक्षा कर रहे थे. देखना दिलचस्प होगा, जब प्रतीक सहजपाल, रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो में हिस्सा लेते नजर आएंगे. साथ ही सांप, बिच्छू, अजगर, नेवले संग पंगे लेते दिखाई देंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement