3 साल चला प्रतिज्ञा का पहला सीजन, 3 महीने में दूसरा सीजन हो रहा बंद

शो प्रतिज्ञा का पहला सीजन 2009 में शुरू हुआ था और 2012 में ऑफ एयर हुआ था. शो के दूसरे सीजन की जब अनाउंसमेंट हुई तो काफी बज क्रिएट हुआ, हालांकि शो को रिस्पॉन्स अच्छा नहीं मिला.

Advertisement
पूजा गौर पूजा गौर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • पूजा गौर प्रतिज्ञा में निभा रहीं लीड रोल
  • प्रतिज्ञा 2 को नहीं मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
  • जल्द होगा ऑफ एयर

टीवी शो मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 के फैंस के लिए के लिए बुरी खबर हैं. रिपोर्ट्स हैं कि शो अगले हफ्ते ऑफ एयर होने वाला है. शो मार्च में ऑन एयर हुआ था. इस शो में पूजा गौर और अरहान बहल लीड रोल में हैं. शो के पहले सीजन को फैंस का भरपूर प्यार मिला था. लेकिन सेकंड सीजन को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है.

Advertisement

प्रतिज्ञा 2 हो रहा खत्म!
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सोर्स के हवाले से लिखा- सीक्वल लॉन्च होने के बाद से रेटिंग के मामले में अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहा है. शो को मसाला देने के लिए कई ट्रैक पेश किए गए लेकिन कुछ भी काम नहीं आया. निर्माताओं ने एक साल का लीप भी लिया लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ. इसलिए आखिरकार ये फैसला हुआ कि अगले कुछ दिनों में शो को खत्म कर दिया जाएगा. ये खबर शो के पूरे कलाकारों और क्रू के लिए सदमे से कम नहीं है.

Indian Idol 12: इस कंटेस्टेंट की सिंगिंग के फैन हुए रणधीर कपूर, कहा- 'आज के जमाने की लता जी'


ब्रालेट और स्लिट स्कर्ट में सारा अली खान का ग्लैमरस अवतार, देखें फोटोज
 

बता दें कि शो प्रतिज्ञा का पहला सीजन 2009 में शुरू हुआ था और 2012 में ऑफ एयर हुआ था. शो के दूसरे सीजन की जब अनाउंसमेंट हुई तो काफी बज क्रिएट हुआ, हालांकि शो को रिस्पॉन्स अच्छा नहीं मिला. 

Advertisement

दूसरी तरफ शो के एक्टर आशीष कपूर और प्रोड्यूसर पर्ल ग्रे के सगाई करने की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने 12 जुलाई को सगाई की थी. कपल ने सोशल मीडिया पर अब एक फोटो शेयर की है, जिससे वो अपने रिलेशनशिप के बारे में हिंट देते नजर आ रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement