ऑफ एयर होने जा रहा 'पिंजरा खूबसूरती का', टीआरपी में गिरावट बनी वजह

पिछले महीने रिपोर्ट्स में आया था कि शो में 20 साल का लीप दिखाया जाने वाला है जोकि दिखाया भी गया था. मेकर्स ने एक अलग ट्रैक शुरू किया था. इसके साथ ही कई नए एक्टर्स को साइन किया था. कास्ट कुछ हद तक नई नजर आ रही थी, लेकिन मेकर्स का यह मूव शायद ऑडियंस को पसंद नहीं आया. किसी को यह ट्रैक पसंद नहीं आया, जिसके कारण शो की टीआरपी में भारी गिरावट देखने को मिली थी.

Advertisement
पिंजरा खूबसूरती का पिंजरा खूबसूरती का

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST
  • ऑफ एयर होने जा रहा शो
  • टीआरपी में आई गिरावट
  • एक साल भी नहीं चला शो

टीवी का पॉपुलर शो 'पिंजरा खूबसूरती का' के फैन्स के लिए बुरी खबर आ रही है. दरअसल, शो 6 अगस्त को अपना आखिरी एपिसोड प्रसारित करेगा. इसके बाद यह ऑफ एयर हो जाएगा. इस शो में रिया शर्मा और साहिल उप्पल लीड रोल में नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस शो की शुरुआत अगस्त 2020 में हुई थी. करीब एक साल पूरा होने के बाद यह शो ऑफ एयर हो रहा है. 

Advertisement

पिछले महीने रिपोर्ट्स में आया था कि शो में 20 साल का लीप दिखाया जाने वाला है, जोकि दिखाया भी गया था. मेकर्स ने एक अलग ट्रैक शुरू किया था. इसके साथ ही कई नए एक्टर्स को साइन किया था. कास्ट कुछ हद तक नई नजर आ रही थी, लेकिन मेकर्स का यह मूव शायद ऑडियंस को पसंद नहीं आया. किसी को यह ट्रैक पसंद नहीं आया, जिसके कारण शो की टीआरपी में भारी गिरावट देखने को मिली थी. 

इस वजह से हो रहा शो बंद

सूत्र के मुताबिक, शो खत्म हो रहा है. इस शो को उतनी रेटिंग्स नहीं मिलीं, जिसकी बदौलत शो को आगे बढ़ाया जाए. ऐसा मालूम होता है कि स्टोरी खराब होती जा रही है और मेकर्स अब इसे बेवजह आगे खींचने में भी इंट्रस्टेड नहीं हैं. जब टीवी शो लॉन्च हुआ था तो कहानी मयूरा और ओमकार के ईर्द-गिर्द घूमती नजर आई थी. मयूरा, जो एक बेहद खूबसूरत लड़की दिखाई गई थी, गरीब थी. ओमकार, जो एक अमीर लड़का था. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ और शादी हुई. ओमकार एक ओर मयूरा की खूबसूरत पर पर्दा डालना चाहता था तो मयूरा दूसरी ओर खूबसूरती से बढ़कर सपने बुन रही थी.

Advertisement

नए समय पर आएगा सीरियल 'पिंजरा खूबसूरती का', एक्ट्रेस ने बताई सीरियल की नई कहानी

साहिल उप्पल ने कुछ इंटरव्यूज में कहा था कि मैं हमेशा से ही एक्टर बनना चाहता था, लेकिन मैं थोड़ा शर्मिला किस्म का इंसान हूं. मैंने ऐसे में मॉडलिंग ट्राई की और कुछ एक्स्पीरियंस लेना ठीक समझा. मैंने एक टैलेंट हंट में भाग लिया और दिल्ली राउंड जीता और मुंबई में मैं दूसरा रनरअप बना. मुझे कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स मिले और मेरे अंदर उन्होंने आत्मविश्वास जगाया. मुझे लगा कि मैं इस शहर से ताल्लुक रखता हूं और अपने सपनों को मैं यहीं पूरा कर सकता हूं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement