एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया हुईं चोटिल, तीन हफ्ते बेड रेस्ट की सलाह, चोट के बावजूद करेंगी काम

उन्होंने बताया- 'वो ग्लास टॉप इतना हैवी था कि जब वो मेरे हाथ से फिसला और मेरे पैर पर जा गिरा तभी मैं समझ गई थी कि नॉर्मल दर्द नहीं है. शाम तक मेरा पैर फूलने लगा था और मैं बहुत मुश्क‍िल से चल पा रही थी.

Advertisement
पव‍ित्रा पुनिया पव‍ित्रा पुनिया

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 17 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST
  • पव‍ित्रा के पैर पर गिरा ग्लास टॉप
  • गंभीर चोट के बाद 3 हफ्ते का बेड रेस्ट
  • चोट के बावजूद 20 अक्टूबर को करेंगी शूट

एक्ट्रेस पव‍ित्रा पुनिया अपने घर में सामान श‍िफ्ट करने के दौरान चोट‍िल हो गई हैं. ये घटना तब हुई जब वे अपने लिविंग रूम को सेट कर रही थीं. श‍िफ्ट‍िंग के समय सेंटर टेबल का हैवी ग्लास टॉप पव‍ित्रा के पैर के ऊपर जा गिरा जिस कारण एक्ट्रेस को गंभीर चोट लग गई. हादसे के बाद डॉक्टर ने पव‍ित्रा को 3 हफ्ते के बेड रेस्ट की सलाह दी है. 

Advertisement

यह दुर्घटना कैसे और कब हुई इसपर पव‍ित्रा ने बात की है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया- 'वो ग्लास टॉप इतना हैवी था कि जब वो मेरे हाथ से फिसला और मेरे पैर पर जा गिरा तभी मैं समझ गई थी कि नॉर्मल दर्द नहीं है. शाम तक मेरा पैर फूलने लगा था और मैं बहुत मुश्क‍िल से चल पा रही थी. दूसरे दिन मैं एक्स-रे के लिए गई और पता चला कि गंभीर लिगामेंट डैमेज हुआ है. अब मुझे 3 हफ्ते तक बेड रेस्ट लेने को कहा गया है.'

विराट कोहली सुपर डांसर 4 के कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देख रह गए हैरान, आए गूसबम्प्स

चोट के बावजूद करेंगी काम 

इस चोट के बावजूद पव‍ित्रा अपने होमटाउन दिल्ली जाने वाली हैं. यहां 20 अक्टूबर को उनका एक शूट है. इसके अलावा पव‍ित्रा के बॉयफ्रेंड एक्टर एजाज खान भी शूट‍िंग के सिलसिले में कुछ दिनों तक मुंबई से बाहर रहेंगे. ऐसे में पव‍ित्रा ने अपने घर जाना बेहतर समझा. 

Advertisement

हजारों फीट की ऊंचाई पर Gauahar Khan की हॉट एयर बलून राइड, बताया सबसे खूबसूरत पल

उन्होंने 20 अक्टूबर को होने वाली शूट‍िंग को लेकर कहा- 'ये पहले से ही तय था जिसे मैं अब कैंसल नहीं कर सकती हूं. एजाज भी 20 अक्टूबर से शहर में नहीं होंगे. मुझे लगा कि मैं अपनी फैमिली के साथ रहूं तो ही बेहतर है, मेरी मां मेरा ख्याल रख सकती हैं.'

फैमिली के साथ मनाएंगी दीवाली 

पैर की चोट पर पव‍ित्रा कोई रिस्क नहीं लेना चाहती हैं. वे कहती हैं- 'पैर का मामला है इसल‍िए मैं कोई रिस्क नहीं लेना चाहती हूं. मैंने उनके साथ 10 दिन बिताने का प्लान किया है और बाद में उनके साथ दीवाली मनाउंगी.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement