पर्दे पर सौतन मगर र‍ियल लाइफ में दोस्त, कुछ ऐसी है पटि‍याला बेब्स के इन स्टार्स की केमिस्ट्री

पर्दे पर अशनूर कौर और परिध‍ि के बीच मां-बेटी का र‍िश्ता तो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. लेकिन हुनर और पर‍िधि के बीच की कोल्ड वॉर भी शो की अहम कहानी है.

Advertisement
हुनर हेल-पर‍िध‍ि शर्मा हुनर हेल-पर‍िध‍ि शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

टीवी शो पट‍ियाला बेब्स इन द‍िनों छाया हुआ है. मां बेटी के संघर्ष की कहानी को द‍िखाता "पट‍ियाला बेब्स" शो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. शो में अशनूर कौर और पर‍िध‍ि शर्मा लीड रोल में हैं. उनके साथ हुनर हेल भी अहम किरदार में हैं. पर्दे पर पर‍िधि और हुनर का र‍िश्ता सौतन का है, लेकिन ऑफ कैमरा दोनों सितारों बहुत अच्छे दोस्त हैं.

Advertisement

पर्दे पर अशनूर कौर और परिध‍ि के बीच मां-बेटी का र‍िश्ता तो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. लेकिन हुनर और पर‍िधि के बीच की कोल्ड वॉर भी शो की अहम कहानी है. दरअसल ये कहानी है एक ऐसी मह‍िला (पर‍िध‍ि शर्मा) की है, ज‍िसका पत‍ि सालों विदेश में काम करता है और वहां दूसरी शादी (हुनर हेल) कर लेता है. इस बात से उसकी पहली पत्नी, बेटी (अशनूर कौर) और पर‍िवार अनजान है. जब लोगों को इस बात का पता चलता है तो पहली पत्नी अपनी बेटी के साथ घर छोड़कर चली जाती है. यहीं से शुरू होता है कहानी का प्लॉट.

पर‍िधि और हुनर दोनों ही शो में एक-दूसरे के ख‍िलाफ हैं. क्योंकि र‍िश्ता ही ऐसा है. लेकिन ऑफ स्क्रीन र‍िश्ते की बात करें तो दोनों में बहुत बनती है. एक पोर्टल से खास बातचीत में हुनर ने बताया भी कि पर‍िध‍ि फ‍िटनेस को लेकर बहुत सर्तक रहती हैं. हम दोनों एक-दूसरे से फिटनेस पर बातें करते हैं. पर‍िध‍ि से मुझे बहुत सारे ट‍िप्स मिलते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement