निक्की तंबोली ने BB 14 के कई लोगों से बनाई दूरी, कहा- वहां बहुत टॉक्सिक लोग मिले

निक्की ने कहा, "मैं बिग बॉस में थी और वहां अलग-अलग नेचर के लोग आए थे. मैं किसी का नाम नहीं ले रही, लेकिन मैं वहां कई टॉक्सिक लोगों से मिली. काफी टॉक्सिक थे कि उनको इग्नोर करेक आगे बढ़ना बहुत मुश्किल होता था. आज मैंने उन लोगों को अपनी लाइफ से दूर कर दिया है और आगे बढ़ चुकी हूं. मैं गेम में जिस तरह आगे बढ़ी थी, सेम उसी तरह."

Advertisement
निक्की तंबोली निक्की तंबोली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST
  • टॉक्सिक लोगों से दूर रहती हैं निक्की
  • एक्ट्रेस ने कही यह बात
  • 'बिग बॉस 14' के कई लोगों से बनाई दूरी

टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 14' में निक्की तंबोली बतौर कंटेस्टेंट बनकर आई थीं. शुरुआत में तो यह काफी मजबूत कंटेस्टेंट नजर आईं, लेकिन बाद में इनकी घर के सदस्यों संग नोंकझोंक काफी सुर्खियों में रही. हाल ही में निक्की ने शो के अंदर मौजूद टॉक्सिक लोगों के बारे में बात की.

निक्की ने कही यह बात
जूम संग इंटरव्यू में निक्की ने कहा, "मैं बिग बॉस में थी और वहां अलग-अलग नेचर के लोग आए थे. मैं किसी का नाम नहीं ले रही, लेकिन मैं वहां कई टॉक्सिक लोगों से मिली. काफी टॉक्सिक थे कि उनको इग्नोर करेक आगे बढ़ना बहुत मुश्किल होता था. आज मैंने उन लोगों को अपनी लाइफ से दूर कर दिया है और आगे बढ़ चुकी हूं. मैं गेम में जिस तरह आगे बढ़ी थी, सेम उसी तरह."

Advertisement

इससे पहले निक्की तंबोली ने शादी को लेकर खुलकर बात की थी. साथ ही बताया था कि उन्हें किस तरह का लड़का चाहिए. निक्की ने कहा था कि मुझे किसी की जिंदगी खराब नहीं करनी. मैं बहुत ओपन हूं कि मेरे पास टाइम नहीं है. मुझे टाइमपास रिलेशनशिप नहीं चाहिए. मेरे पास अपने आप के लिए टाइम नहीं है, मैं किसी और को अपना झूठा टाइम क्यों दूं. 

निक्की तंबोली पर बोले आराध्य मान, उनसे बेहतर शायद ही कोई को-स्टार हो

जब उनसे सीरियस रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सच कहूं तो अगर मुझे अच्छा लड़का आज भी मिल जाता है, मैं शादी भी कर लूं. मेरे पास ऐसे टाइमपास के लिए टाइम नहीं है. मेरे लिए अपना करियर महत्व रखता है. हाल ही में इनका लेटेस्ट गाना 'रोको रोको' रिलीज हुआ है. दो हफ्ते पहले यह गाना रिलीज हुआ था, लेकिन यूट्यूब पर इसे 18 मिलियन बार देखा जा चुका है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement