बिग बॉस 14 फेम निक्की तंबोली ने पिछले कुछ समय से अपने प्रोफेशनल फ्रंट और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. बिग बॉस 14 में उन्होंने फिनाले तक का सफर तय किया और वोटिंग के मामले में टॉप 3 में रहीं. वहीं मौजूदा समय में वे खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन का हिस्सा हैं. वहीं पर्सनल लाइफ में एक्ट्रेस के लिए बीता हुआ वक्त बुरा साबित हुआ. उन्होंने अपने भाई जतिन तंबोली को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया. वे काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशान थे. मगर कोरोना की दूसरी लहर के दौरान वे कोरोना संक्रमित हुए और उनका निधन हो गया. अब अपने भाई के निधन के एक महीने पूरे होने पर निक्की भावुक हो गई हैं और उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखा है.
ईश्वर ने अपने पास बुला लिया
एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा- भगवान ने देख लिया था कि मेरा भाई थक चुका है और उसकी पीड़ा का कोई इलाज नहीं है. इसलिए ईश्वर ने अपनी बाहें फैलाईं और मेरे भाई से अपने साथ चलने को कहा. अपनी दुख भरी आंखों से हमने उसे स्ट्रगल करते देखा, बुझते हुए देखा. हम उसे बहुत प्यार करते थे मगर उसे रोक भी नहीं सकते थे.
आपको खोने का दर्द कोई नहीं समझ सकता
पोस्ट के अलावा निक्की ने कैप्शन में लिखा- मेरे प्यारे भाई, आपको गए हुए 1 महीना हो गया है. हमारा दिल दुख से भरा होता है. मेरी आत्मा आज भी रोती है. आपको खोना मेरे लिए कैसा है, कोई नहीं जान सकता. बता दें कि निक्की की पोस्ट पर उनकी बिग बॉस फ्रेंड रुबीना दिलैक ने कमेंट किया. उन्होंने कमेंट करते हुए कहा- आपका दादा सुकून में है और आपको देख रहा है. उन्हें आप गर्व महसूस कराइए. इसके अलावा खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट्स में से एक अर्जुन बिजलानी और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट मनु पंजाबी ने भी निक्की के पोस्ट पर रिएक्ट किया है.
निक्की के लिए बड़ी चुनौती
बता दें कि साउथ अफ्रिका के केप टाउन में खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन का आयोजन चल रहा है. इसमें निक्की तंबोली के अलावा दिव्यांका त्रिपाठी, श्वेता तिवारी, अभिनव कोहली, राहुल वैद्य, सना मकबूल, आस्था गिल, अनुष्का सेन, सौरभ राज जैन और अर्जुन बिजलानी जैसे कॉम्पिटीटर्स आमने-सामने हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी इसमें होस्ट की भूमिका में हैं. सभी स्टार्स इस टूर को काफी एंजॉय भी कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने इस एडवेंचर और एक्साइटिंग जर्नी से रूबरू भी करा रहे हैं.
aajtak.in