बिग बॉस ओटीटी को लेकर एक्साइटमेंट चरम पर है. रियलिटी शो को लेकर तमाम अपडेटस सामने आ रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के नामों को लेकर अटकलों को बाजार गर्म है. जहां आखिरी वक्त में कुछ कंटेस्टेंट्स बाहर हो रहे हैं वहीं कई कंटेस्टेंट्स की शो में एंट्री हो रही है. ऐसे ही दो नाम सिंगर मिलिंद गाबा और एक्ट्रेस नेहा मार्दा का है.
इन दो सेलेब्स की बिग बॉस ओटीटी में लास्ट मिनट एंट्री
खबरें हैं कि टीवी एक्ट्रेस नेहा मार्दा और पॉपुलर पंजाबी सिंगर मिलिंग गाबा को आखिरी वक्त में शो के लिए फाइनल कर लिया गया है. स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया है कि नेहा मार्दा की बिग बॉस 15 में जाने को लेकर मेकर्स से बातचीत चल रही थी. अब वे बिग बॉस ओटीटी में जाएंगी. पंजाबी एक्ट्रेस नेहा मलिक जिन्हें पहले करण जौहर के शो के लिए फाइनल कर लिया गया था वे शो का हिस्सा नहीं होंगी. नेहा को अपने दूसरे वर्क कमिटमेंट्स की वजह से प्लान में चेंज करना पड़ा है. सिंगर मिलिंद गाबा शो में एंट्री लेंगे. मिलिंद गाबा का निक्की तंबोली संग गाना शांति हिट हुआ था.
कब होंगे बच्चे, ससुरालवालों के साथ क्यों नहीं रहती? गौहर खान ने दिए फैंस के सवालों के जवाब
नेहा मार्दा और मिलिंद गाबा के अलावा नेहा भसीन, दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सेजपाल, राकेश बापत, जीशान खान, रिद्धिमा पंडित, करण नाथ, निशांत भट्ट, अक्षरा सिंह करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी में धमाकेदार एंट्री मारेंगे.
करीना कपूर खान के शौक भी हैं रॉयल, iPhone 12 Pro फोन करती हैं यूज, लाखों में है कीमत
बिग बॉस ओटीटी 8 अगस्त के वूट ऐप पर टेलीकास्ट होगा. शो का प्रोमो आउट हो चुका है. प्रोमो देखने के बाद साफ है कि बिग बॉस ओटीटी में कहीं से भी फैमिली शो नहीं होने वाला है. करण जौहर के शो में बोल्डनेस की भरमार होगी. आउटफिट से लेकर टास्क तक बोल्ड होंगे. बिग बॉस ओटीटी को यूथ को ध्यान में रखकर प्लान किया है. शो को यूथ बेस्ड शो की तरह बोल्ड कंटेंट के साथ परोसा जाएगा. बीबी ओटीटी में कंटेस्टेंट्स को सजा और कोई नहीं बल्कि पब्लिक देगी.
aajtak.in