'ब्रदर की दुल्हन' ढूंढने बिग बॉस पहुंची नेहा कक्कड़, किसे बनाएंगी अपनी भाभी

शो का अपकमिंग प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में नेहा कक्कड़ अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ आती हैं. वे आते ही फीमेल कंटेस्टेंट्स से पूछती हैं- कौन बनेंगी मेरी भाभी. इसी के साथ शुरू होता है टोनी को रीझाने का सिलसिला.

Advertisement
नेहा कक्कड़ भाई टोनी कक्कड़ के साथ नेहा कक्कड़ भाई टोनी कक्कड़ के साथ

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 29 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

इस वीकेंड का वार बिग बॉस 14 के घर में कई मेहमान नजर आने वाले हैं. जहां शो में काम्या पंजाबी, देवोलीना भट्टचार्जी घरवालों से तीखे सवाल पूछने आ रहे हैं, वहीं अपने ब्रदर टोनी कक्कड़ की दुल्हन की तलाश में नेहा कक्कड़ भी शो में शिरकत करने वाली हैं. 

शो का अपकमिंग प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में नेहा कक्कड़ अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ आती हैं. वे आते ही फीमेल कंटेस्टेंट्स से पूछती हैं- कौन बनेंगी मेरी भाभी. इसी के साथ शुरू होता है टोनी को रीझाने का सिलसिला. इसमें निक्की तंबोली, पव‍ित्रा पुनिया और जैस्मिन भसीन अपनी परफॉर्मेंस से टोनी और नेहा कक्कड़ को इंप्रेस करने की कोश‍िश करती हैं. निक्की, टोनी को रीझाने की कोश‍िश करते हुए कहती हैं- 'मैं बाहर आकर सबसे पहले आप से ही मिलूंगी'. 

Advertisement

पव‍ित्रा और जैस्मिन भी डांस करके गेस्ट्स को खुश करने की कोश‍िश करती हैं. प्रोमो में तीनों की बीच विजेता की भी झलक दिखाई गई है. टोनी अपने गले में और जैस्मिन अपने गले में वरमाला डालती नजर आती हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

गौरतलब है कि नेहा कक्कड़ ने हाल ही में पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह संग शादी की है. उनकी शादी कई दिनों तक चर्चा में रही. दुबई से उनकी हनीमून की तस्वीरों ने भी लोगों का खूब ध्यान खींचा. अब अपनी शादी के बाद नेहा अपने भाई टोनी की दुल्हन की तलाश में निकल पड़ी हैं. देखना द‍िलचस्प होगा कि आख‍िर नेहा किसे अपनी भाभी बनाती हैं.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement