'मूंछों वाली लड़की, मोटी बुलाते थे', शार्क टैंक इंडिया की ये जज हो चुकी हैं बॉडी-शेम, किया रिवील

शार्क टैंक इंडिया में इस एपिसोड एक बिजनेसवुमन ने एंट्री ली. जो क्लोदिंग ब्रांड के एक्सपेंशन के लिए पिच कर रही थीं. उन्होंने बताया कि वो प्लस साइज के लिए भी कपड़े डिजाइन करती हैं. ये सुनकर नमिता इम्प्रेस हो जाती हैं. साथ ही नमिता बताती हैं कि उन्हें भी कई बार बॉडी शेम का शिकार होना पड़ा था.

Advertisement
नमिता थापर नमिता थापर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

शार्क टैंक इंडिया शो का दूसरा सीजन काफी सुर्खियां बटोर रहा है. कभी करोड़ों की डील तो कभी आपस की अनबन, तो कभी अंदर की बात के खुलासों को लेकर. हाल ही में एक पिचर के क्लोदिंग ब्रांड आइडिया को लेकर शार्क नमिता थापर ने रिवील किया कि वो भी बॉडी शेम का शिकार हो चुकी हैं. लोगों ने उन्हें मोटी-मोटी कह कर चिढ़ाया करते थे.

Advertisement

नमिता हुई बॉडीशेम

शार्क टैंक इंडिया में इस एपिसोड एक बिजनेसवुमन ने एंट्री ली. जो क्लोदिंग ब्रांड के एक्सपेंशन के लिए पिच कर रही थीं. उन्होंने बताया कि वो प्लस साइज के लिए भी कपड़े डिजाइन करती हैं. ये सुनकर नमिता इम्प्रेस हो जाती हैं. नमिता पूछती हैं कि आपने सिर्फ प्लस साइज के लिए कपड़ डिजाइन करने का क्यों नहीं सोचा? 

साथ ही नमिता बताती हैं कि उन्हें भी कई बार बॉडी शेम का शिकार होना पड़ा था. लोग उन्हें मोटी-मोटी कहकर चिढ़ाते थे. नमिता ने कहा- सच मुच इंडिया में जो ये बॉडी शेमिंग जिसे कहते हैं, जो ये मोटी-मोटी बुलाते हैं. उसकी टार्गेट मैं भी बन चुकी हूं. नमिता की बातों का असर बाकी शार्क्स पर भी पड़ा. पीयूष बंसल और अमन गुप्ता ने उनकी बातों पर सहमति जताई. वहीं पिचर का आइडिया सुन इम्प्रेस भी हुए. 

Advertisement

इस पर पिचर बताते हैं कि प्लस साइज को इंडस्ट्री में बहुत हटकर देखा जाता है. इसलिए हमने इस सोच को कॉमन करने के लिए हर साइज के कपड़े रखे हैं. ताकी लोगों को लगे कि सब एक समान है. जो डिजाइन स्मॉल में है, वो प्लस साइज में भी है. 

 

स्कूल में छेड़ते थे बच्चे

नमिता पहले भी चेतन भगत के पॉडकास्ट में बता चुकी हैं कि कैसे वो स्कूल में अपने अपीयरेंस को लेकर टार्गेट हो चुकी हैं. उन्हें कैसे बढ़े वजन और फेशियल हेयर की वजह से चिढ़ाया जाता था. नमिता तब काफी ओवरवेट हुआ करती थीं, उनके चेहरे पर दाग-धब्बे और बाल भी थे. नमिता ने कहा था- टीनएज में मुझे बहुत चिढ़ाया गया है, मैं अपने आपको बहुत बेकार समझती थी. कोई लड़का मेरी तरफ नहीं देखता था. ये आपके मन पर बहुत असर डालता है. मुझे मूछों वाली लड़की के नाम से छेड़ा जाता था. नमिता ने बताया था कि वो अपने ऊपर से भरोसा खो बैठी थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement