Lock Upp Grand Finale: इंडिया के सबसे सक्सेसफुल OTT रियलिटी शो लॉक अप को अपना पहला Badass चैंपियन मिल गया है. सभी कैदियों को पीछे छोड़ मुनव्वर फारूकी ने लॉक अप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. उन्हें 20 लाख कैश प्राइज, एर्टिगा कार और इटली का फुली स्पॉन्सर्ड ट्रिप ईनाम में मिला है. इसी के साथ 71 दिनों का यह अत्याचारी खेल का सफर खत्म हो गया है.
शो की पहली रनर अप पायल रोहतगी रहीं, दूसरी रनर अप अंजलि अरोड़ा थीं. टॉप-5 में आज्मा फल्लाह और शिवम शर्मा ने जगह बनाई थी. टॉप-6 में प्रिंंस नरुला भी शामिल थेे,लेकिन ऐन मौके पर कंगना ने बताया कि प्रिंंस शो में कंटेस्टेंट्स की मुश्किलें बढ़ाने आए थे. ट्रॉफी उनका मकसद कभी नहीं था.
लॉक अप को अपना विनर मिल गया है. मुनव्वर फारूकी ने शो की जीत की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. पायल रोहगती दूसरे नंबर पर और अंजलि अरोड़ा तीसरे नंबर पर रहीं. सभी कंटेंस्टेंट्स के बीच कांटे की टक्कर देखी गई, लेकिन मुनव्वर ने जीत की बाजी मार ली
लॉक अप को अपने टॉप-3 कंटेंस्टेंट्स मिल गए हैं. मुनव्वर फारूकी, अंजलि अरोड़ा और पायल रोहगती ने सभी कंटेस्टेंट्स को मात देने हुए टॉप-3 पायदान में जगह बनाई है. आज्मा फल्लाह और शिवम शर्मा शो से बाहर हो गए हैं.
टॉप-5 की कंटेस्टेंट आज्मा फल्लाह शो से बाहर हो गई हैं. उन्होंने सभी को कांटे की टक्कर दी, पर ट्रॉफी के इतने करीब आकर वे इसे जीतने से चूक गई हैं.
करण कुंद्रा ने शो में कंटेस्टेंट्स को मजेदार झटका दिया. उन्होंने कंटेस्टेंट्स को उनके उन मोमेंट्स से राब्ता करवाया जब वे शो में इंटीमेंट बातें कर रहे थे. इस दौरान मुनव्वर ने अंजलि से कहा- सुना है तुम 30 सेकेंड के वीडियोज बनाती हो, मुझे ट्राई करो मैं 30 मिनट तक लास्ट करूंगा.
लॉक अप में टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने अपने रोमांटिक डांस से समा बांध दिया. उन्होंने 'हम्मा हम्मा' गाने पर कमाल का परफॉर्मेंस दिया. साथ ही दोनों ने एक-दूसरे पर एक-एक आरोप लगाए.
टॉप-3 के दूसरे कंटेस्टेंट में अंजलि अरोड़ा का नाम आने के बाद शिवम शर्मा थोड़े भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि अब वे थोड़े नर्वस और डरे हुए हैं. कंगना ने उन्हें हिम्मत दी जिसके बाद शिवम और सारा अली खान ने स्टेज पर अपनी सिजलिंंग केमिस्ट्री प्रेजेंट की.
लॉक अप के फिनाले में कंगना रनौत ने बड़ा खुलासा किया है. शो में अब तक कैदी की तरह रहे प्रिंस नरुला शो के कैदी थे ही नहीं. कंगना ने बताया कि प्रिंस को बालाजी का प्रोजेक्ट मिला है. और वे शो में बाकी कैदियों के राज निकलवाने और परेशान करने शो में आए थे.
शो में धाकड़ के डायरेक्टर रजनीश घई और एक्ट्रेस दिव्या दत्ता आईं. दिव्या ने शिवम को अपना फेवरेट कंटेस्टेंट बताया. कंगना ने भी शिवम की तारीफ में कहा कि वे दिखने में आवारा लगते हो पर हैं जेंटलमेन.
कंटेस्टेंट्स के परफॉर्मेंस के बाद कंगना रनौत ने लॉक अप में अपने डांस से आग लगाई. उन्होंने अपनी अपकमिंंग फिल्म धाकड़ के गाने पर जबरदस्त डांस किया. उनकी यह सिजलिंंग परफॉर्मेंस बैडएस फिनाले में वाकई फायर थी.
स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने लॉक अप के फिनाले में अपने हुनर से सभी को हंसाया. उन्होंने एक-एक कर सभी कंटेस्टेंट्स पर जोक मारे. पूनम पांडे के गुस्से और खुबसूरती से शुरू करते हुए पायल रोहतगी, आज्मा फल्लाह और अंजलि के फिल्टर्स तक. आगे उन्होंने शिवम के बाद विनीत के ट्वीट्स पर जोक मारा.
मुनव्वर का डांस देखने के बाद कंगना ने उनसे लोगों को हंसाने के लिये कहा. कंगना स्क्रीन पर मुनव्वर को तस्वीरें दिखाती गईं और वो सारी तस्वीरों को फनी टैग लाइन देते रहे. इसके बाद कंगना ने कन्टेस्टन्ट पर बनाये अपने मीम भी दिखाये.
लॉक अप में लॉक अप में मुनव्वर फारुकी, साइशा शिंदे और अंजलि के लव ट्रायंगल को एक बार फिर याद दिलाने के बाद तीनों ने स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी.पहले मुनव्वर का सोलो डांस हुआ उसके बाद तीनों ने 'इट्स द टाइम टू डिस्को' गाने पर ताल से ताल मिलाया.
कंगना रनौत ने लॉक अप के विनर ट्रॉफी को पेश किया. कंगना ने बताया कि इस ट्रॉफी को जीतने के लिए अभी कंटेस्टेंट्स को थोड़ी और मशक्कत करनी पड़ेगी. एक्ट्रेस ने सबसे पहले मुनव्वर फारुकी के खेल के बारे में फीडबैक लिया.
कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस के बाद कंगना रनौत ने एक-एक कर कंटेस्टेंट्स से बात की. इस बीच आजमा की मां ने बताया कि वे कंगना की बहुत बड़ी फैन हैं. उन्होंने आजमा की परफॉर्मेंस की तारीफ की साथ ही कहा कि कोई भी जीते वे खुश होंगी.
ग्रैंड फिनाले का आगज प्रिंस नरूला, शिवम शर्मा और प्रिंस नरूला की डांस परफॉर्मेंस से हुआ. तीनों ने ही मुंडा कमाल गाने पर डांस किया. मजेदार डांस इतना एंटरनेटनिंग है कि पूरे फिनाले की कल्पना करना मुश्किल हो रहा है.
कंगना रनौत ने अपने बेबाक अंदाज में लॉक अप के ग्रैंड फिनाने का आगाज किया. फिनाले आते ही कंगना ने शो को ट्रोल करने वाले को बेबाकी से जवाब दिया. कंगना ने शो के टॉप 6 की फाइलिस्ट की तारीफ भी की. ये तो बस आगाज है. आगे देखते हैं कि फिनाले पर और कितनी धूम मचने वाली है.
महज चंद मिनट का इंतजार और फिर लॉक अप के ग्रैंड फिनाले का आगाज हो जायेगा. ग्रैंड फिनाले पर फैंस को पायल रोहतगी पर प्रियंका चोपड़ा के गाने देसी गर्ल पर डांस करती दिखाई देने वाली हैं. देसी गर्ल पर पायल काफी एनर्जी के साथ डांस करने वाली हैं, उन्हें देख कर शायद ही कोई होगा जो खुद को डांस करने से रोक पायेगा.
लॉक अप के ग्रैंड फिनाले पर एक बार फिर तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की नोंक-झोक देखने को मिलेगी. कंगना के सामने तेजस्वी बताती हैं कि करण को उनसे ज्यादा फोन से प्यार है. करण कहते हैं कि वो फोन पर भी तेजस्वी को ही देखते हैं. इन दोनों की नोंक-झोक लॉक अप के फिनाले को दिलचस्प बनाने वाली है.
लॉक अप के ग्रैंड फिनाले पर पूनम पांडे परम सुंदरी गाने पर डांस करने वाली हैं. पूनम ने परम सुंदरी पर ना सिर्फ बेहतरीन डांस किया, बल्कि कमाल के एक्सप्रेशन भी दिये. पूनम पांडे का डांस देख कर कई लोगों के दिलों की धड़कनें तेज होना लाजमी है.
लॉक अप के ग्रैंड फिनाले में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. लॉक अप ग्रैंड फिनाले के लिये 18 लाख से ज्यादा लोगों ने वोट किये हैं. पर शो के विनर का फैसला जनता के वोट नहीं, बल्कि क्वीन कंगना रनौत करेंगी. अब देखते हैं कि कंगना लॉक अप का विनर किसे चुनती हैं.
लॉक अप के ग्रैंड फिनाले पर कंगना रनौत अपनी फिल्म धाकड़ और उसके लेटेस्ट रिलीज सॉन्ग 'शी इज ऑन फायर' का प्रमोशन करती दिखेंगी. कंगना के साथ दिव्या दत्ता भी 'शी इज ऑन फायर' पर डांस करके स्टेज पर आग लगाने वाली हैं. जिसमें शो के बाकी कंस्टेंट्स दोनों एक्ट्रेसेस का साथ देते दिखाई देंगे.
लॉक अप के ग्रैंड फिनाले में सोशल मीडिया सेंसेशन अंजली अरोड़ अपनी डांस परफॉर्मेंस से धमाल मचाने वाली हैं. ग्रैंड फिनाले पर अंजली डीजे वाले बाबू सॉन्ग पर अपने कदम थिरकाती दिखाई देंगी. अंजली की परफॉर्मेंस देख कर ग्रैंड फिनाले देखने की बेताबी बढ़ गई है.
लॉक अप के ग्रैंड फिनाले में दिव्या दत्ता भी नजर आने वाली हैं. कंगना रनौत के शो पर दिव्या ने शिवम शर्मा को Badass बताया है. दिव्या के मुंह से खुद की तारीफ सुनकर शिवम ने उनकी तारीफ में एक शायरी भी कही. शो का विनर कोई भी हो, लेकिन शायरी के विनर तो शिवम ही हैं.
लॉक अप का ग्रैंड फिनाले कितना शानदार होने वाला है. इसका अंदाजा आप पायल रोहतगी, अंजली अरोड़ा और अज्मा फल्लाह के धमाकेदार डांस से लगा सकते हैं. ग्रैंड फिनाले की रात लॉक अप की तीनों ही हसीनाएं नदियों पार गाने पर अपने डांस मूव्स से फैंस को एंटरटेन करने वाली हैं. बस कुछ घंटों का इंतजार फिर होगा लॉक अप के ग्रैंड फिनाले का ग्रैंड आगाज.
लॉक अप की ट्रॉफी कैसी होगी, इससे अब पर्दा हट चुका है. कंगना के शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें क्वीन कंगना रनौत ने बताया कि लॉकअप के पहले सीजन की चमचमाती ट्रॉफी कैसी होगी. अब बस इंतजार है ट्रॉफी को उठाने वाले शख्स का. कौन बनेगा लॉक अप का पहला विनर... बस कुछ घंटों में होगा खुलासा.