प्रेग्नेंसी फोटोशूट को लेकर चर्चा में अदिति मलिक, इन टॉप शो में कर चुकीं काम

अदिति ने अपना करियर 2000 में शुरू किया था. उन्होंने एकता कपूर के शो कहानी घर घर की में सोनू का रोल निभाया था. 2001 में उन्होंने जूनियर जी काम किया. 2002 उन्होंने शो कुमकुम में जूही परमार की बहन का रोल निभाया.

Advertisement
अदिति मलिक अदिति मलिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

एक्ट्रेस अदिति मलिक इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. वो लगातार मेटरनिटी फोटोशूट शेयर कर रही हैं, जो वायरल हैं. अदिति की शादी एक्टर मोहित मलिक संग हुई है. दोनों ने लंबे समय तक डेटिंग के बाद 2010 में शादी के बंधन में बंधे. अब दोनों साथ में काफी खुश हैं और अपनी लाइफ को बेहतरीन तरीके से जी रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं अदिति की करियर जर्नी पर...
 
एकता कपूर के शो से शुरू किया करियर

अदिति ने अपना करियर 2000 में शुरू किया था. उन्होंने एकता कपूर के शो कहानी घर घर की में सोनू का रोल निभाया था. 2001 में उन्होंने जूनियर जी काम किया. 2002 उन्होंने शो कुमकुम में जूही परमार की बहन का रोल निभाया. 2003 में उन्होंने कॉमेडी शो शरारत में मीता का रोल अदा किया था, इस रोल के लिए उन्हें जाना गया. 2004 में वो असित कुमार मोदी के शो सारथी में काम करती दिखीं. इस शो में वो विलेन विशाखा के रोल में थीं.

Advertisement

क्लिक करें: ब्लड कैंसर से जंग लड़ रहीं किरण खेर, अनुपम खेर ने दिया पत्नी का हेल्थ अपडेट

क्लिक करें: प्रतीक बब्बर ने बनवाया मां 'स्मिता' का टैटू, कहा- अब वे हमेशा मेरे दिल में रहेंगी

इसके बाद वो हरे कांच की चूड़िया, मिली, हीरो- भक्ति ही शक्ति है, बनू मैं तेरी दुल्हन, नच बलिए, स्टार विवाह, बात हमारी पक्की है, धर्मपत्नी और Chabbis Barah जैसे शोज में नजर आईं. शो बनू मैं तेरी दुल्हन में वो काम्या पंजाबी की बहन के रोल में थीं. इस शो में भी उन्हें काफी पसंद किया गया. वहीं Chabbis Barah की बात करें तो ये शो 2013 में ऑफ एयर हुआ था. इसके बाद से किसी शो में नजर नहीं आईं. 
 
2020 में वो म्यूजिक वीडियो तहे दिल से शुक्रिया में फीचर हुईं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement