मिर्जापुर 2: भौकाल मचाने के बाद गुड्डू भईया ने फैंस को खास अंदाज में कहा-शुक्रिया

अली फजल की इस पोस्ट को महज 2 घंटे में एक लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है. कमेंट बॉक्स में लोगों ने अली फजल के काम की तारीफें की हैं.

Advertisement
अली फजल अली फजल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

अमेजन प्राइम की लोकप्रिय वेब सीरीज मिर्जापुर का दूसरा सीजन 22 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया है. मिर्जापुर-2 को न सिर्फ ऑडियंस से बल्कि क्रिटिक्स से भी जमकर तारीफें मिल रही हैं. सीरीज को दूसरे सीजन को भी उतना ही प्यार मिल रहा है जितना पहले सीजन को मिला था और मिर्जापुर में गुड्डू पंडित का किरदार निभाने वाले अली फजल ने पोस्ट करके फैन्स का शु्क्रिया अदा किया है.

Advertisement

सीरीज से अपनी एक तस्वीर अली फजल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है और इसके कैप्शन में लिखा, "क्योंकि फट के निकला है मिर्जापुर. तो ये ही फोटो बैठी. हीही. उस प्यार के लिए शुक्रिया जो आपने बरसाया है. मैं अपने देश का फिल्म फेस्टिवल में नेतृ्त्व कर रहा हूं, इसलिए रेग्युलर टाइम पर उपलब्ध नहीं हूं. अपनी कहानियां यहां पोस्ट करूंगा. बाकी भौकाल बाद में. अब जाओ देखो."

अली फजल की इस पोस्ट को महज 2 घंटे में एक लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है. कमेंट बॉक्स में लोगों ने अली फजल के काम की तारीफें की हैं. उन्होंने अली फजल की सीरीज के किरदार के नाम से उन्हें संबोधित किया है. एक यूजर ने लिखा, "गुड्डू भईया भौकाल मचा दिए." एक यूजर ने लिखा, "कल रात में ही देख डाली सीरीज."

Advertisement

बता दें कि मिर्जापुर सीजन 2 में अली फजल पहले से ज्यादा पावरफुल किरदार में नजर आए हैं. इस सीजन में वह थोड़ी दाढ़ी बढ़ाए हुए और एक हाथ में छड़ी लिए नजर आए हैं. पिछले सीजन में पैर में गोली लगने के चलते गुड्डू जख्मी हो गए थे और इस सीजन में इसीलिए उन्हें एक पैर से लंगड़ा दिखाया गया है.

देखें: आजतक LIVE TV

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement