Kangana Ranaut के 'कैदी' बनेंगे Milind Soman! Lock Upp में सुपरमॉडल पर क्या चार्ज लगेगा?

मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस के लिए मशहूर हैं. मिलिंद पर लड़कियों का दिल चुराने और इंटरनेट पर छाए रहने का चार्ज लग सकता है. मिलिंद की फिटनेस के क्या ही कहने. अपने करियर की शुरुआत से ही वे लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं. उनकी फिजीक और पर्सनैलिटी की लड़कियां दीवानी हैं. उनकी मैराथन रनिंग सुर्खियों में रहती है.

Advertisement
मिलिंद सोमन मिलिंद सोमन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST
  • फेमस सुपरमॉडल हैं मिलिंद सोमन
  • एकता कपूर का शो है लॉकअप
  • लॉकअप की होस्ट हैं कंगना रनौत

टीवी टाउन में इन दिनों कंगना रनौत के शो लॉकअप की ही चर्चा है. कभी कंगना रनौत के बॉस लेडी अंदाज की तारीफ होती है, तो कभी करण कुंद्रा के स्वैग की सराहना होती है. बहुत जल्द लॉकअप में एक डैशिंग और चार्मिंग शख्स की एंट्री होने वाली है.

मिलिंद सोमन को लेकर सामने आई ब्रेकिंग खबर

आप भी जानना चाहेंगे कि कौन है वो? सस्पेंस को तोड़ते हुए बता दें कि कंगना के शो में सुपरमॉडल मिलिंद सोमन की एंट्री होने वाली है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मिलिंद की एंट्री को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. मिलिंद के शो में एंट्री करने से शो में हॉटनेस का बार हाई होने वाला है. मिलिंद के फैंस के बीच इस खबर ने खलबली मचा दी है.

Advertisement

Sonam Kapoor के ससुर की कंपनी के साथ हुआ साइबर फ्रॉड, निकाले 27 करोड़
 

कैदी बनेंगे या होंगे जेलर?

मिलिंद को लॉकअप में देखने के लिए सभी काफी एक्साइटेड हैं. वैसे ऐसा भी संभव है कि मिलिंद सोमन लॉकअप में कंटेस्टेंट नहीं बल्कि जेलर बनकर जाएं. अभी शो में करण कुंद्रा जेलर बनकर आए थे. जब करण ने बतौर जेलर एंट्री ली थी तो सभी कैदियों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई थी. अब मिलिंद सोमन अपने चार्म से शो में चार चांद लगाएंगे. मिलिंद सोमन पर क्या चार्ज लगा होगा जो उन्हें कैदी बनना पड़ेगा. चलिए जानते हैं.

Radhe Shyam Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर फेल Prabhas, 'राधे श्याम' की धीमी शुरुआत

मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस के लिए मशहूर हैं. मिलिंद पर लड़कियों का दिल चुराने और इंटरनेट पर छाए रहने का चार्ज लग सकता है. मिलिंद की फिटनेस के क्या ही कहने. अपने करियर की शुरुआत से ही वे लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं. उनकी फिजीक और पर्सनैलिटी की लड़कियां दीवानी हैं. उनकी मैराथन रनिंग सुर्खियों में रहती है.

Advertisement

तो आप भी एक्साइटेड हैं ना मिलिंद को लॉकअप में देखने के लिए?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement