शो मेरी गुड़िया फेम एक्टर गौरव बजाज को कोरोना हो गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इसकी जानकारी दी है. आजतक से खास बातचीत में गौरव ने बताया कि अब कैसी है उनकी तबियत.
गौरव बजाज की पत्नी और मां भी हैं कोरोना पॉजिटिव
उन्होंने कहा- 'मैं अभी मेरे होम टाउन इंदौर में हूं और होम क्वरानटीन हूं. दरअसल, 4 दिन पहले मेरी वाइफ और मेरी मां को कोरोना हुआ था तो वो लोग आइसोलेट हो गए थे और उस दौरान मेरे 16 महीने के बच्चे की देखभाल मैं ही कर रहा था. उसके खाने से लेकर सुलाने तक सब कुछ मतलब मैं मम्मी और पापा दोनों का रोल अदा कर रहा था जो इतना आसान नहीं था. खैर, मैं तो अच्छे से मेरे बच्चे की देखभाल में लगा था लेकिन कल शाम को जब मैं सो कर उठा तो मैं कॉफी बनाने चला गया लेकिन कॉफी बनाते बनाते मुझे कॉफी की स्मेल नहीं आई, मुझे डाउट हुआ तो मैंने बिना समय गवाए खुद को कमरे में बंद कर दिया और मेरे बच्चे को भी दूर कर दिया. फिर मैंने जब टेस्ट करवाया तो मेरा रिजल्ट पॉजिटिव आया. मेरे बच्चे को अब मेरे पापा और भाई संभाल रहे है क्योंकि मेरी वाइफ और मैं दोनों आइसोलेट हैं.”
आगे गौरव ने कहा, “हमें इस चीज़ को इग्नोर नहीं करना चाहिए, सारे प्रीकॉशन्स फॉलो करने चाहिए और समय समय पर फीवर और ऑक्सीजन लेवल चेक करना चाहिए, जो हम सब कर रहें है. अभी मुझे माइल्ड सिम्टिम्स है, थोड़ा बुखार आया है बस और स्मेल चली गई है. लेकिन मैं एक बात सबसे कहना चाहता हूं कि आप हमेशा हेल्दी खाना खाए और इम्युनिटी को बढ़ाएं ताकि जब आपको कोरोना हो भी तब भी आप उससे आसानी से लड़ पाएंगे और सेफ रहने के साथ साथ स्मार्ट भी रहें.”
क्लिक करें: महामारी के दौरान गुजरात में हो रही वागले की दुनिया की शूटिंग, आ रहीं काफी दिक्कतें
वैसे, अपने फ्यूचर प्लान्स को लेकर गौरव ने बताया, “मैं फिलहाल ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहा हूं. मुझे कुछ अलग और नया करना है, इसलिए ओटीट चुना है मैंने. कुछ प्रोजेक्ट्स हैं लेकिन अब सब मैंने ठीक होने के बाद ही कर पाऊंगा.”
क्लिक करें: ये रिश्ता... में सीरत और कार्तिक की सगाई का जश्न, वायरल हो रहे डांस वीडियो
बता दें कि हाल ही में गौरव बजाज का शमा सिकंदर के साथ म्यूजिक वीडियो आया था, जिसका नाम है “हवा करदा.” इसकी काफी चर्चा हुई.
पूजा त्रिवेदी