राज कपूर की वो फिल्म जिसके फ्लॉप होने की वजह से ऋषि कपूर को मिली बड़ी हिट

इस फिल्म के बाद ऋषि कपूर फिल्म बॉबी में नजर आए. ये फिल्म लीड हीरो के तौर पर ऋषि की डेब्यू फिल्म थी. इसमें डिंपल कपाड़िया उनके अपोजिट रोल में थीं. मूवी 1973 में आई थी. राज कपूर ने इसे डायरेक्ट किया था.

Advertisement
ऋषि कपूर ऋषि कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

एक्टर, डायरेक्ट, प्रोड्यूसर राजकपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर को आज (18 दिसंबर)  50 साल पूरे हो गए हैं. 1970 में उनकी फिल्म मेरा नाम जोकर रिलीज हुई थी. इस फिल्म से कपूर खानदान को बहुत उम्मीदें थीं. ये राज कपूर का ड्रीम प्रोजेक्ट था. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ये फिल्म ऑडियंस पर अपना जादू नहीं चला सकी. 

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जादू नहीं बिखेर सकी. इस फिल्म को बनने में 6 साल लगे थे. और राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर ने इस फिल्म से डेब्यू किया था. उन्होंने राज कपूर के यंग वर्जन का किरदार निभाया था. हालांकि, बाद में इस फिल्म को कल्ट क्लासिक के तौर पर कंसीडर किया गया.

Advertisement

दरअसल, इस फिल्म के बाद ऋषि कपूर फिल्म बॉबी में नजर आए. ऋषि कपूर की कास्ट‍िंग से पहले इस फिल्म में राजेश खन्ना को कास्ट किया जाना था. लेकिन मेरा नाम जोकर के नहीं चलने से राज कपूर का बहुत नुकसान हुआ. वो चाहकर भी किसी बड़े हीरो को बॉबी में नहीं ले सके. ऐसे में उन्होंने ऋषि कपूर को बतौर हीरो लॉन्च किया. फिल्म तो हिट हुई साथ ही कपूर खानदान का सारे नुकसान की भरपाई हो गई. 

ये फिल्म लीड हीरो के तौर पर ऋषि की डेब्यू फिल्म थी. इसमें डिंपल कपाड़िया उनके अपोजिट रोल में थीं. मूवी 1973 में आई थी. राज कपूर ने इसे डायरेक्ट किया था. बॉबी उस दशक की बड़ी हिट्स में से एक थी. फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला था.  

देखें: आजतक LIVE TV  
 

Advertisement

तो इसलिए बनी थी बॉबी
फिल्म बॉबी के बारे में बता करते हुए ऋषि कपूर ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में बताया था- राज कपूर ने फिल्म बॉबी मुझे लॉन्च करने के मकसद से नहीं बनाई थी. उन्होंने ये फिल्म इसलिए बनाई थी ताकि वे बड़े बजट में बनी अपनी फ्लॉप फिल्म मेरा नाम जोकर का कर्ज उतार सकें. इसके लिए राज साहब को एक सुपरहिट फिल्म की दरकार थी.  

इन शानदार फिल्मों में नजर आए ऋषि कपूर
इस फिल्म के बाद ऋषि कपूर रफू चक्कर (1975), अमर अकबर एंथनी (1977) खेल खेल में (1975), हम किसी से कम नहीं (1977) जैसी शानदार फिल्मों में नजर आए थे. 1980 में आई फिल्म कर्ज को भी बहुत बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था. 
  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement