मंदाना करीमी के देवर की हुई शादी, इस एक्ट्रेस के साथ लिए सात फेरे

टीवी एक्टर गौतम गुप्ता और एक्ट्रेस स्मृति खन्ना 23 नवंबर को सात फेरों के बंधन में बंध गए. इस मौके पर गौतम की भाभी बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट को न्योता नहीं दिया गया.

Advertisement
एक्टर गौतम गुप्ता और स्मृति खन्ना एक्टर गौतम गुप्ता और स्मृति खन्ना

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

शादी के इस सीजन में टीवी का एक और कपल सात फेरों के बंधन में बंध गया. टीवी एक्टर गौतम गुप्ता और एक्ट्रेस स्मृति खन्ना 23 नवंबर को सात फेरों के बंधन में बंध गए. इस मौके पर गौतम की भाभी बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट को न्योता नहीं दिया गया.

गौतम गुप्ता के एक फ्रेंड ने अपने इंस्टा अकाउंट पर न्यूलीवेड कपल की फोटो शेयर की.

Advertisement

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट मंदाना करीमी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से रचाई शादी

होने वाली देवरानी से जलती हैं मंदाना, तभी ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि कुछ दिन पहले ही स्मृति खन्ना ने अपना मेकओवर कराया था. आजतक की सास, बहू और बेटियां की टीम के साथ स्मृति ने अपनी शादी के लहंगे से लेकर हल्दी-मेहंदी की रस्मों के लिए भी जमकर शॉपिंग की थी. इतना ही नहीं स्मृति की महेंदी की रस्म में भी सास, बहू और बेटियां की टीम उन्हें बधाई देने पहुंची.

कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि गौतम की भाभी 'बिग बॉस सीजन 9' की कंटेस्टेंट रही मंदाना करीमी ने जनवरी में ही अपने गौतम के भाई गौरव गुप्ता से शादी की थी और सात महीने के अंदर ही तलाक की नौबत आ गई. अपने पति और उनकी फैमिली पर मंदाना ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. लेकिन बाद में आई खबरों के मुताबिक मंदाना ने ये केस वापस ले लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement