Mahhi Vij की फ्लाइट में लग गई थी आग, सामने बैठी बेटी को बस देखती रहीं, बोलीं- जिंदगी का भरोसा नहीं

माही विज ने सोशल मीडिया पर उनकी गोवा फ्लाइट का किस्सा शेयर किया है. माही बताती हैं कि तकनीकी खराबी की वजह से उनकी गोवा फ्लाइट में आग लग गई थी. उस लम्हे पर बात करते हुए वो लिखती हैं, जिंदगी अप्रत्याशित है. इस दौरान वो स्तब्ध थीं और बस अपनी बेटी तारा को देख रही थीं.

Advertisement
माही विज, तारा माही विज, तारा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और माही विज (Mahhi Vij) टीवी के पॉपुलर कपल हैं. जय और माही दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया पर कपल अकसर ही लाइफ के पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर करता रहता है. हाल ही में माही विज और उनकी बेटी तारा एक बड़े हादसे का शिकार होते होते बचीं. हादसे पर बात करते हुए माही ने उनकी लाइफ का सबसे डरावना पल फैंस से शेयर किया है.

Advertisement

हादसे का शिकार होने से बचीं माही
माही विज ने सोशल मीडिया पर उनकी गोवा फ्लाइट का किस्सा शेयर किया है. माही बताती हैं कि तकनीकी खराबी की वजह से उनकी गोवा फ्लाइट में आग लग गई थी. उस लम्हे पर बात करते हुए वो लिखती हैं, जिंदगी अप्रत्याशित है. टेक ऑफ से चंद सेकेंड पहले इंजन के पास धुंआ था. पहली बार मैं बस अपनी बेटी को देखती रही. मैं स्तब्ध थी. मेरी मां तारा का हाथ पकड़ रही थीं और वो बस दुआ करती रहीं.

माही विज, तारा

आगे IndiGo का शुक्रिया अदा करते हुए माही विज लिखती हैं, हमें सुरक्षित रखने के लिये IndiGo एयरलाइन का धन्यवाद. दुआएं काम करती हैं. तारा धन्य है. आप सभी का धन्यवाद. इस कैप्शन के साथ माही ने तारा के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें मां-बेटी की जोड़ी मुस्कुराती नजर आ रही है. माही के पोस्ट से लग रहा है कि इस हादसे ने उन्हें जिंदगी के बारे में बहुत कुछ सिखा दिया.

Advertisement

माही विज ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट पर कॉमेंट्स सेक्शन ऑफ कर रखा है. इसलिये इस पोस्ट पर फैंस का क्या रिएक्शन है ये पता नहीं लगाया जा सकता. जय भानुशाली और माही विज ने 2011 में शादी की थी. शादी के बाद कई साल तक जय और माही बेबी प्लानिंग में लगे हुए थे, लेकिन कामयाब नहीं हुए. इसके बाद उन्होंने आईवीएफ के जरिये 2019 में बेटी तारा का वेलकम किया है. तारा के आते ही जय और माही की जिंदगी पहले से खुशनुमा हो गई है. शायद इसलिये IndiGo एयरलाइंस में जो हुआ, उस हादसे ने माही को काफी डरा दिया. माही की जगह कोई भी होता, तो वो डर ही जाता.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement