माही विज ने क्यों काम करना छोड़ा? बोलीं- मेकर्स से पूछिए, मुझे कास्ट नहीं कर रहे?

साल 2019 में माही विज और जय भानुशाली ने बेटी तारा का स्वागत किया था. एक्ट्रेस तभी से मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. हालांकि, माही विज का कहना है कि वह मदरहुड की वजह से टीवी से दूर नहीं हैं.

Advertisement
माही विज माही विज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST
  • माही विज को नहीं मिल रहा काम
  • बोलीं- मेकर्स से पूछो मैं स्क्रीन से दूर क्यों हूं

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस माही विज पिछले पांच साल से स्क्रीन से दूर हैं. आखिरी बार इन्हें 'बालिका वधु' में देखा गया था. इसके बाद से ही यह गायब हैं. साल 2019 में माही विज और जय भानुशाली ने बेटी तारा का स्वागत किया था. एक्ट्रेस तभी से मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. हालांकि, माही विज का कहना है कि वह मदरहुड की वजह से टीवी से दूर नहीं हैं. 

Advertisement

माही ने कही यह बात
माही विज कहती हैं, "मुझे समझ नहीं आता कि आखिर मेकर्स को यह क्यों लगने लगा है कि मैं काम नहीं करना चाहती. या मैं काम करने में दिलचस्पी नहीं रखती. पिछले कुछ महीनो में मैंने कई ऑडिशन्स दिए हैं, लेकिन कहीं काम नहीं बन पाया है. मेरी बेटी तारा दो साल की हो गई है और अगर लोग यह समझने लगे हैं कि टीवी से दूरी मैंने बेटी के कारण बनाई हुई है तो वे गलत सोच रहे हैं. मदरहुड हालांकि, एक बड़ी जिम्मेदारी होती है, लेकिन मैं काम करना चाहती हूं. अच्छे शोज का हिस्सा बनना चाहती हूं. मैं हर मीडियम में काम करने के लिए ओपन हूं."

माही आगे कहती हैं कि लोगों को मेरे से यह नहीं पूछना चाहिए कि मैं आखिर टीवी से दूर क्यों हूं. मैं बता दूं कि मेकर्स ही मुझे कास्ट नहीं कर रहे. हालांकि, उनके भी कुछ कारण हो सकते हैं जो मैं समझती हूं. पिछले कुछ समय से माही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. माही कहती हैं कि सोशल मीडिया के कारण मुझे काफी अच्छा काम मिला भी है. मैं खुश हूं. दिन के आखिर में मैं हूं तो एक एक्टर ही, और मैं एक्टिंग करना चाहती हूं. 

Advertisement

Bigg Boss में जय भानुशाली, पत्नी ने टीवी देखकर खोला व्रत, बेटी ने पिलाया पानी, Video

माही विज की एक शर्त भी है. एक्ट्रेस को भारी जूलरी पहनना पसंद नहीं. उनका कहना है कि वह एतिहासिक सीरियल्स के लिए नहीं बनी हैं. मुझे लगता है कि ऑडिशन्स पार करके ही हमें अपनी पसंद के रोल करने चाहिए. उम्मीद करती हूं कि मेरे पास जल्द ही काम आएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement