पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सालों के इंतजार के बाद सीजन 2 के साथ टीवी पर लौट रहा है. स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय के अलावा कई पुराने एक्टर्स को शो में कास्ट किया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं 3 नए एक्टर्स ने इस आइकॉनिक शो के रीबूट वर्जन को जॉइन किया है. उनकी कास्टिंग का खुलासा भी हो चुका है. जानते हैं कौन हैं वो...
कौन हैं नए एक्टर्स?
शो का प्रोमो सामने आया है इसमें मेकर्स ने नए एक्टर्स से फैंस को इंट्रोड्यूस कराया. खास बात ये रही कि सीजन के पुराने एक्टर्स ने नए कलाकारों का शो में वेलकम किया. उनका फैंस के साथ इंट्रोडक्शन कराया. हितेन तेजवानी ने टीवी के हैंडसम हंक रोहित सुचांती को दर्शकों के मिलवाया. रोहित शो में अंगद का रोल प्ले करेंगे. वो टीवी इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं. बिग बॉस 12 के अलावा साथ निभाना साथिया, भाग्य लक्ष्मी, दिल ये जिद्दी है, रिश्ता लिखेंगे हम नया में काम किया है. रोहित ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शो सास बिना ससुराल से एक्टिंग डेब्यू किया था.
शगुन शर्मा
शक्ति आनंद ने क्योंकि सास भी... शो में शगुन शर्मा को इंट्रोड्यूस कराया. जानकारी के मुताबिक, शगुन सीरियल में तुलसी और मिहिर की बेटी का रोल अदा करेंगी. वो भी टीवी इंडस्ट्री में सालों से हैं. उन्हें सीरियल 'इश्क पर जोर नहीं' से लाइमलाइट मिली. इसके बाद वो ससुराल गेंदा फूल 2, लाल इश्क, परमावतार श्रीकृष्ण, तू आशिकी, ये है चाहतें में दिखीं. शगुन ने वेब शोज और मूवीज में भी काम किया है.
अमन गांधी
कमलिका गुहा ठाकुरता ने अमन गांधी की एंट्री शो में कंफर्म की. चर्चा है अमन सीरियल में तुलसी और मिहिर के बेटे का रोल प्ले करेंगे. अमन ने एकता कपूर के कई शोज में काम किया है. वो नागिन 3, भाग्य लक्ष्मी, डायन, प्रेम बंधन, परिणीति, गुड़िया हमारी सभी पर भारी में नजर आ चुके हैं. वो सपोर्टिंग रोल्स में ज्यादातर दिखे हैं.
शो से जुड़ी पुरानी स्टारकास्ट
इन तीन नए कलाकारों के साथ शो से हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, ऋतु चौधरी, केतकी दवे भी जुड़ी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना और पुलकित सम्राट कैमियो रोल में नजर आएंगे. शो की कहानी शांति निकेतन के फैमिली मेंबर्स के इर्द-गिर्द घूमेगी. ये भी दिखाया जाएगा कि बीते 25 साल में कैसे उनकी जिंदगी बदली है. इस शो से साथ स्मृति ईरानी ने टीवी पर सालों बाद कमबैक किया है.
आप भी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 29 जून से रात 10.30 बजे स्टार प्लस पर देख सकते हैं.
aajtak.in