जीटीवी का शो कुंडली भाग्य काफी फेमस शो है. ये सीरियल अक्सर चर्चा में बना रहता है. शो टीआरपी रेटिंग्स में भी टॉप पर रहता है. सीरियल में अंजुम फकीह सृष्टि और अभिषेक कपूर समीर के रोल में हैं. फैंस को दोनों की केमिस्ट्री खासी पसंद आती है. अंजुम और समीर रील लाइफ में भी स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. एक इंटरव्यू में दोनों स्टार्स ने अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री के बारे में बात की.
क्या बोलीं अंजुम फकीह?
स्पॉटबॉय से बातचीत में अभिषेक संग अपने बॉन्ड पर अंजुम ने कहा- 'मैं लॉकडाउन के बाद शूटिंग शुरू करने को लेकर बहुत एक्साइटेड थी. मैंने मेरे सारे को-स्टार्स को मिस किया, खासतौर पर अभिषेक को. हम दोनों बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. शायद यही कारण है कि हमारी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री इतनी अच्छी है.'
अभिषेक की कंपनी एंजॉय करती हैं अंजुम
'मैं अभिषेक की कंपनी बहुत एंजॉय करती हूं. इसलिए उनके साथ रोमांटिक सीन शूट करना कोई टास्क जैसा नहीं होता है और वो शॉट्स बहुत अच्छे से उभरकर आते हैं. सीन्स के दौरान में बहुत एन्जॉय करती हूं. मैं खुश हूं कि हमारी केमिस्ट्री इतनी पसंद की जाती है.'
अंजुम संग केमिस्ट्री पर क्या बोले अभिषेक?
वहीं अभिषेक ने कहा- 'कुंडली भाग्य के लिए शूट करना और अंजुम के साथ शूट करना, मैं बहुत एन्जॉय करता हूं. मैं खुश हूं कि हमारी केमिस्ट्री फैंस को इतनी पसंद आती है. सृष्टि और समीर की लवस्टोरी दर्शकों के लिए काफी मजेदार एलिमेंट है. मैं खुश हूं कि ऑनस्क्रीन हमारी केमिस्ट्री इतनी अच्छी है.'
aajtak.in